दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

वो समय जल्द आएगा, जब कांग्रेस के पास नेताओं का अकाल होगा : भाजपा - राष्ट्रीय प्रवक्ता सुदेश वर्मा

कुछ राज्यों में आसन्न विधानसभा चुनावों से पहले कांग्रेस में उपजे कोहराम के बीच भाजपा नेता भी फिकरे कसने से बाज नहीं आ रहे। इस कड़ी में भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुदेश वर्मा ने तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस के पास ऐसी कोई भी विचारधारा नहीं है, जो अपने नेताओं को बांध कर रख सके.यही हाल रहा तो आने वाले समय में कांग्रेस के पास गिने-चुने नेता बचेंगे. पढ़ें पूरी खबर...

ईटीवी भारत से बात करते हुए सुदेश वर्मा

By

Published : Oct 5, 2019, 8:36 PM IST

नई दिल्ली : महाराष्ट्र व हरियाणा सहित कुछ राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले कांग्रेस की जो अंदरूनी कलह सतह पर दिख रखी है और नेताओं के पार्टी छोड़ने का सिलसिला जारी है, उसे लेकर भारतीय जनता पार्टी का कहना है कि वो समय भी जल्द आएगा, जब पार्टी के पास नेताओं का ही अकाल पड़ जाएगा.

गौरतलब है कि हरियाणा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अशोक तंवर ने शनिवार को ही पार्टी से इस्तीफा देने के साथ आरोप लगाया कि कांग्रेस पार्टी मां-बेटे (सोनिया गांधी व राहुल गांधी) की पार्टी के रूप में सिमट कर रह गयी है. उधर महाराष्ट्र कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष संजय निरुपम ने भी पार्टी नेतृत्व के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. इन घटनाक्रमों पर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुदेश वर्मा ने ईटीवी भारत के बातचीत में इशारा किया कि कांग्रेस पार्टी सिर्फ सत्ता की राजनीति करती है.

ईटीवी भारत से बात करते भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुदेश वर्मा

सुदेश वर्मा ने कहा कि कांग्रेस अपने नेताओं को संभाल नहीं पा रही है क्योंकि वह पार्टी की अंदरूनी समास्या को पहचान नहीं पा रही है। यही हालत रही तो आने वाले समय में कांग्रेस में चंद नेता ही बचेंगे. वैसे भी हरियाणा में कांग्रेस का कुछ खास होना नहीं है. इसके बाद भी जब इस तरह की क्रांति हो रही है तो यह कांग्रेस की परिस्थिति को दर्शाता है.

भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि कांग्रेस स्वार्थ के लिए राजनीति कर रही है. कांग्रेस के पास कोई ऐसी विचारधारा है क्या, जो अपने नेताओं को पार्टी से बांध कर रख सके. इसके लिए तो सत्ता ही विचारधारा है तो निश्चित ही कांग्रेस के नेता इस पर आरोप लगाएंगे. कांग्रेस महात्मा गांधी के नाम को इस्तेमाल करके सत्ता पाना चाहती है, लेकिन जनता समझदार है.

पढ़ेंःबीजेपी ने पूछा- क्या इमरान के साथ आतंक का भी समर्थन करते हैं दिग्विजय

सुदेश ने एक सवाल के जवाब में कहा, 'यदि कांग्रेस को लगता है कि हम उनकी पार्टी के नेताओं को बरगला सकते हैं तो उसे गांधीजी की बात मान लेनी चाहिए और पार्टी को खत्म कर देना चाहिए. हम अपनी विचारधारा से देश को मजबूत बना रहे हैं और लोगों का हमें समर्थन मिल रहा है. हमें कांग्रेस की जरूरत नहीं है. '

ABOUT THE AUTHOR

...view details