नई दिल्ली : महाराष्ट्र व हरियाणा सहित कुछ राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले कांग्रेस की जो अंदरूनी कलह सतह पर दिख रखी है और नेताओं के पार्टी छोड़ने का सिलसिला जारी है, उसे लेकर भारतीय जनता पार्टी का कहना है कि वो समय भी जल्द आएगा, जब पार्टी के पास नेताओं का ही अकाल पड़ जाएगा.
गौरतलब है कि हरियाणा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अशोक तंवर ने शनिवार को ही पार्टी से इस्तीफा देने के साथ आरोप लगाया कि कांग्रेस पार्टी मां-बेटे (सोनिया गांधी व राहुल गांधी) की पार्टी के रूप में सिमट कर रह गयी है. उधर महाराष्ट्र कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष संजय निरुपम ने भी पार्टी नेतृत्व के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. इन घटनाक्रमों पर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुदेश वर्मा ने ईटीवी भारत के बातचीत में इशारा किया कि कांग्रेस पार्टी सिर्फ सत्ता की राजनीति करती है.
सुदेश वर्मा ने कहा कि कांग्रेस अपने नेताओं को संभाल नहीं पा रही है क्योंकि वह पार्टी की अंदरूनी समास्या को पहचान नहीं पा रही है। यही हालत रही तो आने वाले समय में कांग्रेस में चंद नेता ही बचेंगे. वैसे भी हरियाणा में कांग्रेस का कुछ खास होना नहीं है. इसके बाद भी जब इस तरह की क्रांति हो रही है तो यह कांग्रेस की परिस्थिति को दर्शाता है.