कोलकाता : भारतीय जनता युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं ने आज कोलकाता में भाजपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ कथित पुलिस ज्यादती के खिलाफ एक रैली का आयोजन किया. इस रैली में सांसद सौमित्र खान और सायंतन बसु ने भी भाग लिया. पुलिस ने सौमित्र खान सहित प्रदर्शनारियों को बाद में शहर के फूलबागान मेट्रो स्टेशन के पास हिरासत में ले लिया.
बता दें कि भाजपा का आरोप यह है कि पुलिस जिलों भाजपा कार्यकर्ताओं को झूठे मामलों में पकड़ रही है. युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं का कहना है कि बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया. इसको लेकर कोलकाता पुलिस ने उन्हें लाल बाजार बुलाया और उनसे घंटों पूछताछ की.