नई दिल्ली : दिल्ली विधानसभा के लिए शनिवार को हुए मतदान को लेकर भाजपा के प्रदेश प्रभारी श्याम जाजू ने कहा है कि दिल्ली में लोग चुनाव को लेकर काफी उत्साहित दिखाई दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि केजरीवाल सरकार के पिछले पांच वर्षों के कार्यकाल से हताश होकर लोग भारतीय जनता पार्टी को वोट कर रहे हैं.
कांग्रेस नेता अलका लांबा द्वारा आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं पर लगाए गए अभद्रता के आरोप पर श्याम जाजू ने ईटीवी भारत से कहा कि यह पहला मौका नहीं है, जब उन्होंने इस तरह के आरोप लगाए हों, वह अकसर इस तरह के विवादास्पद बयान देती रही हैं.
ईटीवी भारत से बात करते भाजपा के दिल्ली प्रदेश प्रभारी श्याम जाजू. इसके अलावा राज्य में धीमे मतदान को लेकर जाजू ने कहा कि दिल्ली में मतदाता देर से ही वोटिंग करते हैं और जैसे-जैसे समय बीत रहा है, मतदान का प्रतिशत बढ़ता जा रहा है. उम्मीद है कि मतदान का प्रतिशत दिल्ली में बेहतर होगा. उन्होंने उम्मीद जताई कि जनता भाजपा को वोट देगी और उनकी पार्टी दिल्ली में सरकार बनाएगी.
पढ़ें-'पुरुषों से पूछें महिलाएं', केजरीवाल की इस टिप्पणी पर बरसीं स्मृति ईरानी
श्याम जाजू ने साथ ही बताया कि दिल्ली के लोग राजनीतिक रूप से जागरूक हैं और उनसे कोई मुद्दा दूर नहीं रहता. जहां एक तरफ लोग राष्ट्रवाद के मुद्दे पर बात करते हैं तो दूसरी ओर स्थानीय मुद्दे को भी समझते हैं.