कोलकाता : पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता मनीष शुक्ला की उत्तरी 4 परगना जिले में गोली मारकर हत्या कर दी गई. भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की मांग की. वहीं राज्य के भाजपा महासचिव संजय सिंह ने कहा कि टीटागढ़ में पार्टी कार्यकर्ता की हत्या के विरोध में बैरकपुर में आज 12 घंटे के बंद का आह्वान किया गया है.
इस घटना को लेकर भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय ने राज्य प्रशासन की संवेदनशीलता पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने एक वीडियो ट्वीट में लिखा, 'पश्चिम बंगाल के बैरकपुर में भाजपा कार्यकर्ता श्री मनीष शुक्ला की हत्या हुए 18 घंटे से ज्यादा हो गए! लेकिन, अभी तक उनका पार्थिव शरीर परिजनों को नहीं दिया गया! पोस्टमार्टम भी नहीं किया गया है!'
विजयवर्गीय ने पोस्टमार्टम में देरी को लेकर कहा, 'इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है, कि ममता सरकार कितनी असंवेदनशील है!'
जानकारी के मुताबिक, राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने भाजपा पार्षद मनीष शुक्ला की कथित रूप से हत्या के बाद ममता बनर्जी सरकार के शीर्ष अधिकारियों को आज राजभवन में तलब किया है.
बता दें कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पार्षद मनीष शुक्ला की रविवार को कथित रूप से उत्तर 24 के टीटागढ़ में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.
भाजपा की पश्चिम बंगाल इकाई ने टीएमसी पर शुक्ला की हत्या का आरोप लगाया और मामले की सीबीआई जांच की मांग की. भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि उन्हें राज्य की पुलिस पर भरोसा नहीं है, इसलिए इस मामले में केंद्रीय एजेंसी से जांच कराई जानी चाहिए.
जगदीप धनखड़ ने पार्षद की नृशंस हत्या के लिए बिगड़ती कानून व्यवस्था के मद्देनजर पश्चिम बंगाल के अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) और डीजीपी को आज के लिए तलब किया है.