दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

राम मंदिर को लेकर राजनीति न करे विपक्ष : शिव प्रताप शुक्ला

भाजपा के सांसद और राज्यसभा में सदस्य शिव प्रताप शुक्ला ने कहा कि राम मंदिर के शिलान्यास का सपना आम जनता अपने दिल में वर्षों से संजोए बैठी थी और यह बात वर्षों से भाजपा अपने मेनिफेस्टो में कहती आ रही थी कि राम मंदिर वहीं पर बनेगा. संजोग से ऐसा हुआ भी कि फैसला रामलला के पक्ष में आया.

शिव प्रताप शुक्ला
शिव प्रताप शुक्ला

By

Published : Jul 31, 2020, 12:56 AM IST

नई दिल्ली : पूर्व केंद्रीय मंत्री और राज्यसभा सांसद शिव प्रताप शुक्ला ने कहा कि यह एक स्वर्णिम पल होगा जब प्रधानमंत्री अपने कर कमलों से रामलला के मंदिर के शिलान्यास करेंगे. भले ही उसमें हम सब पहुंच पाएं या ना पहुंच पाएं, लेकिन हम सबके दिलों में रामलला बसते हैं और सब अपनी-अपनी जगह से ही इस भव्य शिलान्यास का दर्शन करेंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि तिथि की बात विपक्ष उठा रहा है क्योंकि विपक्ष के पास अब बोलने के लिए कुछ रह नहीं गया है.

भाजपा से राज्यसभा में सदस्य शिव प्रताप शुक्ला ने कहा कि राम मंदिर के शिलान्यास का सपना आम जनता अपने दिल में वर्षों से संजोए बैठी थी और यह बात वर्षों से भाजपा अपने मेनिफेस्टो में कहती आ रही थी कि राम मंदिर वहीं पर बनेगा. संजोग से ऐसा हुआ भी कि फैसला रामलला के पक्ष में आया.

ईटीवी भारत ने की शिव प्रताप शुक्ला से बात.

केंद्र सरकार की नीति और इसमें रोजाना कार्रवाई की वजह से ही यह आज संभव हो पाया है कि आज अयोध्या में रामलला के जन्म स्थली पर उनके भव्य मंदिर का शिलान्यास होने जा रहा है.

उन्होंने कहा कि विपक्ष को आदत है हर मुद्दे पर सवाल उठाने की और राजनीति करने की, लेकिन मैं उन्हें भी यह सलाह दूंगा कि इस मामले में राजनीति करके ना करके बल्कि वह सरकार का साथ दें क्योंकि यह जन भावनाओं से जुड़ा विषय है.

उन्होंने कहा कि जहां तक सवाल मुहूर्त को लेकर है. शुभ मुहूर्त में ही इसका शिलान्यास हो रहा है और तिथि की बात विपक्ष उठा रहा है, जिनके पास अब बोलने को कुछ नहीं रह गया है.

उन्होंने कहा कि जहां तक बात अनुच्छेद 370 और 35ए की कश्मीर से हटाने की बात है और पांच अगस्त को ही यह कानून भी पारित हुआ था मगर यह मात्र एक संयोग है और इसे भाजपा किसी राजनीतिक मुद्दा के रूप में नहीं देती है.

राम मंदिर का विषय भाजपा के लिए आस्था से जुड़ा विषय है और भाजपा इस पर आने वाले दिनों में भी या फिर इतिहास में भी कोई राजनीतिक फायदा नहीं उठाएगी, जहां तक बात धारा 370 और कश्मीर से 35a हटाने की है इसके बाद वहां पर लोगों को अधिकार मिला है रही बात माहौल सामान्य होने का उस पर धीरे-धीरे प्रयास किया जा रहा है और काफी हद तक वहां परिस्थितियां सुधरी है आतंकवाद खत्म हो रहा है. चुन-चुन कर हमारी सरकार आतंकवादियों का खात्मा कर रही है.

इस मामले पर भले ही जिन पार्टियों को राजनीति करना है वह राजनीति करते रहे, लेकिन कश्मीर की आम आवाम अपने अधिकारों को लेकर खुश है वहां के लोगों को अब केंद्र के तमाम व अधिकार और सुविधाएं मिल रहे हैं, जिससे वह सालों से वंचित थे कुछ राजनीतिक पार्टियां इस पर भले ही राजनीति कर रही हैं सवाल उठा रही हैं ,लेकिन कश्मीर की आवाज अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद से विकास की मुख्यधारा से जुड़ा है और उन्हें उनका अधिकार मिल रहा है. यह एक बड़ी बात है विपक्ष का काम है राजनीति करना और हर मुद्दे पर वह राजनीति करता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details