दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कश्मीर की स्थिति समान्य हो रही हैः आर पी सिंह - बीजेपी महासचिव आर पी सिंह

भाजपा के राष्ट्रीय सचिव आर पी सिंह ने कहा कि कश्मीर की स्थिति समान्य हो रही है. कुछ लोग कश्मीर पर राजनीति कर रहे है उन्हें राजनीति ही करना नहीं आती है. सोमवार से कश्मीर में धीरे-धीरे खुलने लगेंगे.

भाजपा राष्ट्रीय सचिव आर पी सिंह

By

Published : Aug 17, 2019, 11:32 AM IST

Updated : Sep 27, 2019, 6:49 AM IST

नई दिल्लीः भाजपा के राष्ट्रीय सचिव आर पी सिंह ने कहा ईटीवी भारत से कहा कि कि कश्मीर में हालात सामान्य हो रहे हैं और वह पार्टी नहीं बल्कि वहां का प्रशासन कह रहा है. कश्मीर पर राजनीति कर रहे हैं वो राजनीति करेंगे क्योकि उनको राजनीति करना ही नहीं आता है.

महबूबा मुफ्ती के बेटी पत्र पर पूछे गए प्रश्न का जवाब देते हुए कहा कि महबूबा 5 सितारा होटल में नजरबंद है. इससे ज्यादा कुछ नहीं है. जैसे ही स्थिति समान्य होगी. वो बाहर आ जाएगी. होटल का सीसीटीवी देख ले कि महबूबा किस तरह से रह रही है.

ईटीवी से कश्मीर मुद्दे पर बात करते आर पी सिंह

उन्होंने कहा कि कई पत्रकार संगठन के अलावा भी कई लोगों ने इस पर कोर्ट में पीआईएल लगाया और कोर्ट भी इस बात को समझ रही है कि हालात सामान्य होने में थोड़ा समय लगेगा और कोर्ट ने भी यह महसूस किया है कि सरकार को

थोड़ा समय देना चाहिए क्योंकि जब भी कोई नया कदम उठाया जाता है तो उस पर इस तरह की समस्याएं आती है.

किसी भी पत्रकार पर कोई प्रतिबंध नहीं है. सभी के अखबार छप रहे हैं जो भी उन्हें छापना है छापे कौन रोका है.

पढ़ेंःJ-K: मुख्य सचिव बोले- धीरे-धीरे खत्म हो जाएगी पाबंदी, शांतिपूर्ण है माहौल

कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि सदन में कांग्रेस के पास अनुच्छेद 370 कश्मीर में क्यों रहे इस प्रश्न का जवाब ही नहीं था. राजनीति करना चाहती है तो करे.

कश्मीर की स्थिति समान्य हो रही है. सोमवार से एक- एक जिले के कॉलेज और स्कूल धीरे-धीरे खोले जाएंगे, और इंटरनेट फोन इत्यादि की सेवाएं जल्द ही शुरू कर दी जाएगी.

Last Updated : Sep 27, 2019, 6:49 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details