नई दिल्ली : करतारपुर गिलयारे के उद्घाटन से पहले पाकिस्तान सरकार ने चार नवम्बर को एक वीडियो जारी किया था. इस वीडियो में खालिस्तानी अलगाववादी जरनैल सिंह भिंडरावाले को देखा जा सकता है, जिसे लेकर विवाद उत्पन्न हो गया है.
पाकिस्तानी सरकार के इस कृथ्य पर आशंका जतायी जा रही है कि करतापुर गलियारा खालिस्तान की मांग को बढ़ावा देने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है. पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भी कह चुके हैं कि करतापुर गलियारा खोलने के पीछे पाकिस्तान का छुपा हुआ एजेंडा हो सकता है.
इस संदर्भ में भाजपा राष्ट्रीय सचिव आर.पी. सिंह ने ईटीवी भारत से बातचीत की. उन्होंने कहा कि वीडियो में खालिस्तानी अलगाववादी जरनैल सिंह भिंडरावाले की फोटो देखा जा सकती है तो इससे पाकिस्तान के इरादे क्या हैं, यह साफ है.
ईटीवी भारत से बातचीत करते भाजपा नेता आर. पी. सिंह आर.पी. सिंह ने कहा कि भारत सरकार को भारत के सिखों पर भरोसा है कि वे खालिस्तान के इस झांसे में नहीं आएंगे. और अगर पाकिस्तान, खालिस्तान को लेकर कोई भी शरारत करेगा तो उसको मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा.
पढ़ें - करतारपुर गलियारा खोलने के पीछे पाक का छुपा एजेंडा : कैप्टन अमरिंदर
भारत ने करतारपुर गलियारे की आधारशिला 26 नवम्बर 2018 को रखी थी. उसके दो दिन बाद पाकिस्तान ने भी इसकी आधारशिला रखी थी. करतारपुर गलियारे को नौ नवम्बर को भव्य समारोह के बीच खोला जाएगा.
भारत और पाकिस्तान ने 24 अक्टूबर को गुरु नानक देव की जयंती से पहले करतारपुर साहिब गलियारे के संचालन के लिए तौर-तरीकों पर एक समझौते पर हस्ताक्षर किये थे. समझौते के तहत गलियारे से गुरुद्वारा दरबार साहिब जाने वाले भारतीय तीर्थयात्रियों को वीजा के जरूरत नहीं पड़ेगी.