नई दिल्ली : असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम हमेशा विवादों में रहती है. ऐसा ही एक और मामला फिर सामने आया है. दरअसल बेंगलुरु में एक कार्यक्रम में ओवैसी की मौजूदगी में उनके मंच से एक लड़की ने 'पाकिस्तान जिंदाबाद' का नारा लगाया . हालांकि लड़की पर देशद्रोह का मामला दर्ज कर लिया गया है और गिरफ्तार भी किया गया है.
एआईएमआईएम पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता व वरिष्ठ नेता वारिस पठान विवादित बयान देकर इन दिनों सुर्खियों में हैं. उन्होंने कहा था कि 15 करोड़ मुस्लिम 100 करोड़ हिंदुओं पर भारी पड़ेंगे. इन सब पर बीजेपी के राज्यसभा सांसद और संघ विचारधारा राकेश सिन्हा ने प्रतिक्रिया दी है.
ईटीवी भारत से राकेश सिन्हा बातचीत करते हुए... राकेश सिन्हा ने कहा कि देश को तोड़ने की कोशिश ओवैसी और उनकी पार्टी कर रही है, वैसे ओवैसी भी भड़काऊ भाषण देकर देश में उन्माद फैलाने का काम करते हैं. मंच से पाकिस्तान जिंदाबाद लगाना बहुत ही शर्मनाक है, ओवैसी बताएं की पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाने वाली महिला कार्यकर्ता से उनकी पार्टी का क्या संबंध है.
इसे भी पढ़ें-ओवैसी और उनकी पार्टी को किससे और कौन सी आजादी चाहिए : बीजेपी
राकेश सिन्हा ने कहा कि ओवैसी हिंदुस्तान जिंदाबाद कहते हैं लेकिन जब तक वो भारत माता की जय नहीं बोलेंगे तब तक मैं समझूंगा कि वह झूठे मन से हिंदुस्तान जिंदाबाद कहते हैं
राकेश सिन्हा ने कहा कि बहुत शर्मनाक है कि वारिस पठान कह रहे हैं कि 15 करोड़ मुस्लिम 100 करोड़ हिंदू पर भारी पड़ेंगे. उन्होंने कहा कि इस तरह का बयान देकर वारिस पठान देश का माहौल खराब करना चाह रहे हैं, इन सब पर ओवैसी को खुद सफाई देनी चाहिए और देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए, इस देश में 130 करोड़ की आबादी है, मोदी सरकार सभी के लिए काम करती है, जात-पात नहीं देखती.