दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

नोटबंदी के कदम को जनादेश ने स्वीकारा है: भाजपा - prem shukla on rahul gandhi

नोट बंदी के तीन वर्ष पूरे होने पर भाजपा प्रवक्ता प्रेम शुक्ला ने कहा कि मोदी सरकार के नोटबंदी के फैसले को जनता ने स्वीकार किया है. इसके बाद उन्होंने राहुल गांधी के ट्वीट पर जमकर हमला बोला है. जानें पूरा विवरण...

प्रेम शुक्ला

By

Published : Nov 8, 2019, 5:04 PM IST

नई दिल्ली : आज मोदी सरकार द्वारा किए गए नोटबंदी के तीन वर्ष पूरे हो गए हैं. इस दौरान राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि नोटबंदी के आतंकी हमले ने देश को बर्बाद कर दिया. उनकी इस टिप्पणी का जवाब देते हुए भाजपा प्रवक्ता प्रेम शुक्ला ने कहा कि राहुल गांधी पर जब भी मानसिक हमला होता है, तो उनके मुंह से इस तरह की बाते निकल आती है.

राहुल गांधी का ट्वीट ने कर कहा कि नोटबंदी के आतंकी हमले ने देश की अर्थव्यवस्था को बर्बाद किया. नोटबंदी से लाखों छोटे कारोबार तबाह हो गए हैं और बेरोजगारी बढ़ी गई है. नोटबंदी ने कई लोगों की जान ले ली है. उन्होंने कहा कि नोटबंदी हमले के जिम्मेदार लोगों को सजा मिलनी चाहिए.

इस पर प्रेम शुक्ला ने ईटीवी भारत से कहा कि राहुल गांधी पर जब मानसिक हमला होता है, तो इस तरह की बातें उनकी मुंह से आती रहती है. राहुल गांधी बता दें कि 2016 के बाद भारत में कश्मीर के कुछ जिले छोड़कर देश में कहीं भी आतंकी हमला हुआ है.

उन्होंने कहा कि हुर्रियत की कमर टूटने के बात को क्या वे आम लोगों की कमर टूटना मानते हैं. स्वंय की बेरोजगारी को क्या वो युवकों की बेरोजगारी मानते हैं. जिनके पास काला धन था उनका मुंह काला हुआ है. राहुल गांधी तो काले धन वालों के प्रतिनिधि है.

नोटबंदी पर प्रेम शुक्ला का बयान

प्रेम शुक्ला ने कहा कि2016 के बाद देश में हुए चुनाव के माध्यम से जनादेश बता रहा है कि मोदी के नोट बंदी के फैसले को जनता ने स्वीकार्य किया है.

उन्होंने कहा कि काले धन पर रोक लगी है. तभी तो कांग्रेस को 2014 से 2019 के चुनाव के बीच 58 फीसदी ज्यादा सफेद धन में खर्च किया है.

बेरोजगारी के सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि मोदी सरकार में सिर्फ दलाल और बिचौलिए बेरोजगार हुए हैं. रॉबर्ट वाड्रा और राहुल गांधी जैसे लोग बेरोजगार हुए हैं. जो ठगी और 420 करने वाले लोग बेरोजगार हुए हैं. सामान्य युवकों में जो बेरोजगारी आई है वह वैश्विकमंदी के कारण आई है. न कि नोटबंदी से.

पढ़ें :नोटबंदी व्यर्थ कदम था, जानती थी कि इससे लोगों का जीवन बर्बाद होगा : ममता

नोटबंदी सफल कदम था या नहीं इस बारे में जवाब देते हुए कहा कि नोटबंदी एक सफल कदम था नोटबंदी के कारण बैंकिग व्यवस्था में सुधार हुआ, आतंकवाद कम हुआ है. काले धन पर लगा लगाम लगा. तस्करी पर लगाम तो नोट बंदी देश के लिए एक सफल कदम है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details