नई दिल्ली : आज मोदी सरकार द्वारा किए गए नोटबंदी के तीन वर्ष पूरे हो गए हैं. इस दौरान राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि नोटबंदी के आतंकी हमले ने देश को बर्बाद कर दिया. उनकी इस टिप्पणी का जवाब देते हुए भाजपा प्रवक्ता प्रेम शुक्ला ने कहा कि राहुल गांधी पर जब भी मानसिक हमला होता है, तो उनके मुंह से इस तरह की बाते निकल आती है.
राहुल गांधी का ट्वीट ने कर कहा कि नोटबंदी के आतंकी हमले ने देश की अर्थव्यवस्था को बर्बाद किया. नोटबंदी से लाखों छोटे कारोबार तबाह हो गए हैं और बेरोजगारी बढ़ी गई है. नोटबंदी ने कई लोगों की जान ले ली है. उन्होंने कहा कि नोटबंदी हमले के जिम्मेदार लोगों को सजा मिलनी चाहिए.
इस पर प्रेम शुक्ला ने ईटीवी भारत से कहा कि राहुल गांधी पर जब मानसिक हमला होता है, तो इस तरह की बातें उनकी मुंह से आती रहती है. राहुल गांधी बता दें कि 2016 के बाद भारत में कश्मीर के कुछ जिले छोड़कर देश में कहीं भी आतंकी हमला हुआ है.
उन्होंने कहा कि हुर्रियत की कमर टूटने के बात को क्या वे आम लोगों की कमर टूटना मानते हैं. स्वंय की बेरोजगारी को क्या वो युवकों की बेरोजगारी मानते हैं. जिनके पास काला धन था उनका मुंह काला हुआ है. राहुल गांधी तो काले धन वालों के प्रतिनिधि है.