दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दिल्ली में सामान्य हो रहे हालात, दंगाइयों पर पाया गया नियंत्रण : भाजपा - राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेम शुक्ल

दिल्ली की मौजूदी स्थिति को लेकर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेम शुक्ल ने कहा है कि केंद्र सरकार शांति स्थापित करने के लिए हर संभव कदम उठा रही है और दिल्ली पुलिस अच्छे तरीके से कार्य कर रही है. फिलहाल दंगाइयों पर नियंत्रण पा लिया गया है. पढ़ें पूरी खबर

ईटीवी भारत से बात करते भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेम शुक्ल.
ईटीवी भारत से बात करते भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेम शुक्ल

By

Published : Mar 1, 2020, 9:39 PM IST

Updated : Mar 3, 2020, 2:27 AM IST

नई दिल्ली : दिल्ली हिंसा में अब तक 45 लोगों की मौत हो चुकी है. मौजूदा स्थिति पर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेम शुक्ल ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में अब हालात सामान्य होने लगे हैं और दंगाइयों पर नियंत्रण पा लिया गया है.

प्रेम शुक्ल ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि केंद्र सरकार शांति स्थापित करने के लिए हर संभव कदम उठा रही है और दिल्ली पुलिस अच्छे तरीके से कार्य कर रही है.

ईटीवी भारत से बात करते प्रेम शुक्ला

भाजपा नेता ने कहा है कि दिल्ली में हुई हिंसा पर विपक्ष अपनी सियासत चमका रहा है, दिल्ली में हिंसा शुरू हुई थी तो कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा था कि अब आर-पार की लड़ाई है. कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद राहुल गांधी ने कहा था कि अब इस लड़ाई में जो शामिल नहीं होगा, वह कायर होगा. एआईएमआईएम के नेता वारिस पठान कहते हैं कि 100 करोड़ हिन्दुओं पर मुस्लिम भारी पड़ेंगे. इन सबके कारण दिल्ली में दंगा भड़का है.

उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के नेता अमानतुल्लाह खान ने भी भड़काऊ बयान दिया था और उसके बाद आम आदमी पार्टी के पार्षद ताहिर हुसैन दंगों में शामिल हो गए. उनके घर की छत से एसिड, पत्थर, पेट्रोल बम बरामद हुए. उनपर आईबी कर्मचारी की हत्या का आरोप है. ताहिर हुसैन अब भी फरार चल रहे हैं, लेकिन वह भी जल्द गिरफ्तार होंगे. उनके फरार होने से पहले तक आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह उनका बचाव कर रहे थे.

पढ़ें- किशन रेड्डी बोले- दिल्ली हिंसा साजिश थी या नहीं, इसकी भी होगी जांच

प्रेम शुक्ल ने कहा, 'एक बार जब ताहिर हुसैन गिरफ्तार हो जाएंगे तो संजय सिंह का दिल्ली के दंगों से क्या कनेक्शन है, इसका भी खुलासा हो जाएगा. दिल्ली के दंगों के लिए ये सब लोग जिम्मेदार हैं. विपक्ष कह रहा है कि बीजेपी नेताओं के भड़काऊ भाषणों के कारण दिल्ली में हिंसा हुई. इन आरोपों को मैं बिल्कुल गलत मानता हूं.'

उन्होंने कहा कि फिलाहाल पुलिस ने हालात पर काबू पा लिया है. दिल्ली पुलिस पूरी तरह से सक्षम है. किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा, दंगाइयों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी, निष्पक्षता से जांच होगी, जिन लोगों ने माहौल खराब करने का काम किया है, वे बचने वाले नहीं हैं.

Last Updated : Mar 3, 2020, 2:27 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details