बैंगलुरू: कर्नाटक में चल रही राजनीतिक उठा-पटक पर भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव पी मुरलीधर ने कहा है कि कांग्रेस- जेडीएस संविधान का कत्ल कर रही हैं.
उन्होंने कहा कि कोर्ट ने 15 विधायकों को (बागी विधायक) को अनुमति दी है कि वे वहां उपस्थित हों या न हों. उनके ( कर्नाटक सरकार) के पास बहुमत नहीं हैं.अब वो अल्पमत में हैं.
उन्होंने कहा कि विधायकों के वापस आने तक, वो (कर्नाटक सरकार) बहुमत प्राप्त करेंगे तब तक विधानसभा चलेगी ... .यह सब स्पीकर द्वारा किया जा रहा है. यह अस्वीकार्य है.
पढ़ें- कर्नाटक के 'नाटक' पर BJP का तंज, कहा- कांग्रेस का हो चुका है नैतिक पतन
आज इस पर पूर्ण विराम लगाना चाहिए, राज्यपाल को निर्णय लेना चाहिए और लोकतंत्र को बचाना चाहिए.