नई दिल्ली : अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में आए दिन नए खुलासे हो रहे हैं. तीन केंद्रीय जांच एजेंसियां ईडी, सीबीआई और एनसीबी सभी एंगल से छानबीन कर रही हैं. इस मामले में अंडरवर्ल्ड कनेक्शन, ड्रग नेटवर्क, आतंकी नेटवर्क और बॉलीवुड गैंग का हाथ होने के आरोप लग चुके हैं.
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) भी इस मामले का राजनीतिकरण करती हुई दिख रही है. पार्टी ने मामले में नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) से भी जांच की मांग की है.
भाजपा महासचिव पी मुरलीधर राव ने कहा है कि बॉलीवुड जैसी इंडस्ट्री को अंडरवर्ल्ड के चंगुल से बाहर निकालने का समय आ गया है. यह काम एनआईए ही कर सकती है. देश में बॉलीवुड एक महत्वपूर्ण सेंटर है. यहां की हर गतिविधि पर पूरे देश की नजर होती है. ऐसे में बॉलीवुड में नापाक गतिविधियों का देशहित में भंडाफोड़ होना जरूरी है.
मुरलीधर राव ने कहा, 'सीबीआई, ईडी, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की अपनी-अपनी सीमाएं हैं. सुशांत सिंह राजपूत केस में ड्रग नेटवर्क का भी पता चला है. भारत में ड्रग के काले धंधे के पीछे आतंकी नेटवर्क है. दुबई समेत कई और देशों से ड्रग सप्लाई का धंधा चलता है. इस प्रकार अब सुशांत सिंह राजपूत का केस बहुत बड़ा हो चुका है. विदेशों से जुड़े ड्रग और आतंकी नेटवर्क की जांच सिर्फ नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी ही कर सकती है. इसलिए इस केस की एनआईए जांच जरूरी है.'