रांची : झारखंड के पलामू जिले के पिपरा थाना क्षेत्र में भाजपा नेता मोहन गुप्ता और उनके साथी की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. इस घटना में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं.
ग्रामीणों के अनुसार, मोहन गुप्ता को एके 47 से 8-10 गोलियां मारी गयीं. मोहन पिपरा प्रखंड के प्रमुख के पति भी थे. वह कई वर्षों से नक्सलियों के निशाने पर रहे थे. हत्या के बाद नक्सलियों ने पर्चा फेंक कर इसकी जिम्मेदारी ली है.