दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जफर इस्लाम बोले- अल्पमत में आ चुकी है कमलनाथ सरकार, ज्यादा दिन नहीं टिकेगी - bjp leader jafar islam on MP politics

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता जफर इस्लाम ने कहा है कि मध्य प्रदेश में कमलनाथ मात्र खरीद-फरोख्त की राजनीति करके सरकार चला रहे थे और उनकी सरकार ज्यादा दिन नहीं टिक पाएगी. जल्द ही वहां बहुमत की सरकार बनेगी. जफर ने यह भी कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया पीएम नरेंद्र मोदी के कामकाज से प्रभावित होकर भाजपा में आए हैं. पढे़ं खबर विस्तार से...

bjp-leader-jafar-islam-on-mp-politics
बीजेपी नेता जफर इस्लाम

By

Published : Mar 17, 2020, 6:46 PM IST

नई दिल्ली : ज्योतिरादित्य सिंधिया को कांग्रेस से भाजपा में लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता जफर इस्लाम ने कहा है कि मध्य प्रदेश में कमलनाथ की सरकार मात्र रुपयों-पैसों के बल पर चल रही थी और शुरू से ही अल्पमत में थी. धनबल के माध्यम से कमलनाथ ज्यादा दिन सरकार नहीं चला सकते. उनकी सरकार अल्पमत में आ चुकी है और उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए.

भाजपा नेता जफर इस्लाम ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि ज्योतिरादित्य खुद भाजपा के आलाकमान से प्रभावित होकर भाजपा में आए हैं. उन्होंने कहा कि वह पीएम मोदी के काम से प्रभावित होकर भाजपा में आए हैं.

ईटीवी भारत से बातचीत करते जफर इस्लाम

पढे़ं :मप्र फ्लोर टेस्ट पर अब सुनवाई कल, बुधवार को आ सकता है फैसला

जफर इस्लाम ने कहा कि कमलनाथ अपने विधायकों की नहीं सुन रहे थे. उनके जो विधायक बागी हुए हैं, वे लगातार मुख्यमंत्री पर आरोप लगा रहे थे कि उनकी पार्टी में सुनी नहीं जा रही है. साथ ही उन्होंने यह भी आरोप लगाया था कि पार्टी के अंदर लोकतांत्रिक व्यवस्था नहीं है.

उन्होंने कहा कि कमलनाथ मात्र खरीद-फरोख्त की राजनीति करके सरकार चला रहे थे और उनकी सरकार ज्यादा दिन नहीं टिक पाएगी. जल्द ही वहां बहुमत की सरकार बनेगी.

जफर इस्लाम ने कहा कि वह प्रदेश के लिए नहीं बल्कि परिवार के लिए काम कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि बागी विधायक भाजपा चाहते हैं या नहीं, यह उनके विवेक पर निर्भर करता है. लेकिन इतना तय है कि पार्टी में काफी असंतोष है. इसी वजह से उन्होंने इस्तीफा दिया है और जल्द ही वहां पर कमलनाथ की सरकार को भी इस्तीफा देना पड़ेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details