दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पश्चिम बंगाल : हिंदुओं के कार्यक्रम में BJP नेता इशरत जहां, जान से मारने की मिली धमकी - इशरत जहां को मिली जान से मारने की धमकी

भाजपा नेता इशरत जहां को कथित तौर पर एक हिंदू धार्मिक समारोह में भाग लेने पर घर छोड़ने और जान से मारने की धमकियां मिल रहीं हैं. जानें क्या है पूरा मामला

भाजपा नेता इशरत जहां

By

Published : Jul 18, 2019, 2:06 PM IST

Updated : Jul 18, 2019, 5:25 PM IST

कोलकाता : पश्चिम बंगाल की भाजपा नेता इशरत जहां ने सुरक्षा की मांग की है. उन्होंने कहा है कि मुझे लगातार घर छोड़ने की धमकी दी जा रही है. उनका कहना है कि सभी ने मुझसे कहा कि मैं अपना घर छोड़ दूं वरना मुझे जबरदस्ती घर से बाहर निकाल देंगे. मुझे जान से मारने कि धमकियां भी दी जा रही हैं.

सुरक्षा की मांग करते हुए इशरत जहां ने कहा, मुझे जान से मारने कि धमकियां भी मिल रहीं हैं. 'मैं अपने बेटे के साथ अकेली रहती हूं, मेरे साथ कभी भी कुछ भी हो सकता है.'

बीजेपी नेता इशरत जहां का कहना है कि सैकड़ों की संख्या में लोग उनके घर के बाहर इकट्ठे हो गए . तोड़-फोड़ और मार-पीट की भी कोशिश हुई.

इशरत का आरोप है की स्थानीय पुलिस और प्रसाशन ने भी सहयोग नहीं किया. इस घटना के बाद राजनीति भी शुरू होती दिख रही है. बीजेपी बंगाल में एक बार फिर मोर्चा निकालने की तैयारी कर रही है.

पश्चिम बंगाल भाजपा के अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा है कि वे इस घटना के खिलाफ़ आंदोलन करेंगे.
आपको बता दें कि भाजपा नेता इशरत जहां को कथित तौर पर एक हिंदू धार्मिक समारोह में भाग लेने पर हावड़ा में उनके मकान मालिक द्वारा अपना घर खाली करने के लिए कहा गया है.

इशरत ने बताया कि मेरे घर के बाहर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई और मुझसे पूछा कि मैं हिजाब पहनकर हनुमान चालीसा कार्यक्रम में शामिल होने क्यों गईं?

बता दें कि इससे पहले बीते चार जुलाई को सीएम ममता बनर्जी तृणमूल सांसद नुसरत जहां के साथ जगन्नाथ रथ यात्रा में शामिल होने गई थीं. इस दौरान भी नुसरत को लेकर कई सवाल खड़े किए गए थे.

पूजा के दौरान नुसरत जहां ने कहा था कि वह पैदाइशी मुसलमान हैं और इस्लाम में विश्वास रखती हैं. लेकिन उन्होंने ये भी कहा कि वह हर धर्म का सम्मान करती हैं. नुसरत पश्चिम बंगाल की बसीरहाट लोकसभा सीट से TMC सांसद हैं.

गौरतलब है कि पिछले दिनों मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी जय श्री राम का नारा लगाने से भड़क गई थीं. सामने आई घटना की वीडियो में देखा गया था कि ममता ने अपने काफिले को रुकवाकर नारा लगाने वाले लोगों को फटकार लगाई थी.

Last Updated : Jul 18, 2019, 5:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details