दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

गिरिराज का गांधी परिवार पर हमला - उधार का सरनेम लेने से कोई देशभक्त नहीं होता - गिरिराज का गांधी परिवार पर हमला

केंद्रीय मंत्री व भाजपा नेता गिरिराज सिंह ने गांधी परिवार पर निशाना साधते हुए कहा है कि वेश बदलकर बहुतों ने हिन्दुस्तान को लूटा है अब यह नहीं होगा. साथ ही उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट से गांधी परिवार की एक तस्वीर भी शेयर की है.

गिरिराज सिंह  ( सौ, @girirajsinghbjp )
गिरिराज सिंह ( सौ, @girirajsinghbjp )

By

Published : Dec 14, 2019, 6:26 PM IST

नई दिल्ली : वीर सावरकर पर की गई टिप्पणी को लेकर भाजपा नेता गिरिराज सिंह ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा है कि उधार का सरनेम लेने से कोई गांधी नहीं होता और न ही कोई देशभक्त बनता है.

गिरिराज ने एक ट्वीट करते हुए कहा 'वीर सावरकर तो सच्चे देशभक्त थे...उधार का सरनेम लेने से कोई गांधी नहीं होता ,कोई देशभक्त नहीं बनता..देशभक्त होने के लिए रगों में शुद्ध हिन्दुस्तानी रक्त चाहिए.'

केंद्रीय मंत्री गिरिराज ने राहुल, प्रियंका और सोनिया गांधी की एक तस्वीर शेयर करते हुए कहा कि वेश बदलकर बहुतों ने हिन्दुस्तान को लूटा है. अब यह नहीं होगा.यह तीनों कौन है?? क्या यह तीनों देश के आम नागरिक हैं??

बता दें कि शनिवार को राहुल गांधी ने रामलीला मैदान में आयोजित 'भारत बचाओ रैली' को संबोधित करते हुए कहा कि 'कल संसद में भाजपा के नेता मुझसे माफी की मांग कर रहे थे. लेकिन मैं उन्हें बता देना चाहता हूं कि मेरा नाम राहुल सावरकर नहीं है, मैं राहुल गांधी हूं. मैं माफी नहीं मांगूंगा.'

पढ़ें- राहुल पर भाजपा नेताओं का पलटवार, कहा - वह कभी सावरकर के बराबर नहीं हो सकते

इस बयान के बाद राहुल गांधी भाजपा नेताओं के निशाने पर आ गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details