मुंबई : भारतीय जनता पार्टी के नेता एकनाथ खडसे ने मंगलवार को विधान भवन में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मुलाकात की. मुलाकात के बाद खडसे ने कहा कि वह भारतीय जनता पार्टी से असंतुष्ट नहीं हैं.
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मुलाकात के बाद खडसे ने कहा कि वह भारतीय जनता पार्टी से असंतुष्ट नहीं हैं बल्कि पार्टी के सिर्फ 2-3 नेताओं से नाराज हैं.
खडसे ने यह भी स्पष्ट किया कि वह शिवसेना में शामिल नहीं हो रहे हैं. इसके साथ ही बीजेपी नेता ने उन अटकलों पर विराम लगा दिया, जिनमें कहा जा रहा था कि वह भारतीय जनता पार्टी को छोड़ किसी और पार्टी में शामिल हो सकते हैं.