दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

भाजपा का सदस्यता अभियान ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, पार्टी को मिली जबरदस्त कामयाबी - membership drive

भाजपा ने अभी तक के अपने ही तमाम रिकॉर्ड को मात देते हुए मात्र 1 महीने में तीन करोड़ 78 लाख सदस्यों को पार्टी से जोड़ा है. भाजपा उपाध्यक्ष एवं सदस्यता अभियान के सह संयोजक दुष्यंत कुमार गौतम ने करीब डेढ़ महीने तक चले इस अभियान को काफी सफल बताया है. पढ़ें पूरी खबर.....

बीजेपी पार्टी के सदस्यता अभियान के सह प्रभारी दुष्यंत गौतम

By

Published : Aug 22, 2019, 12:44 AM IST

Updated : Sep 27, 2019, 8:19 PM IST

नई दिल्ली: भाजपा ने अभी तक के अपने ही तमाम रिकॉर्ड को मात देते हुए मात्र 1 महीने में तीन करोड़ 78 लाख सदस्यों को पार्टी से जोड़ा है और हैरत की बात यह है कि इसमें सबसे ज्यादा सदस्य पश्चिम बंगाल से बने हैं, यही नहीं जम्मू-कश्मीर में भी सदस्यों की संख्या 10 लाख रही है.

भाजपा उपाध्यक्ष एवं सदस्यता अभियान के सह संयोजक दुष्यंत कुमार गौतम ने करीब डेढ़ महीने तक चले इस अभियान को काफी सफल बताया है. साथ ही उन्होंने उम्मीद जताई कि अगले कुछ दिनों में जब पार्टी अलग-अलग क्षेत्रों से आंकड़े एकत्र कर लेगी तब यह आंकड़ा पांच करोड़ के करीब पहुंच सकता है.

बता दें कि सदस्यता अभियान छह जुलाई को शुरु हुआ था.

भाजपा ने सदस्यता अभियान में मात्र चार लाख सदस्य बनाने का टारगेट रखा था, जबकि बने लगभग 20 लाख इसकी मुख्य वजह पार्टी के नेता नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता बता रहे हैं और साथ ही कश्मीर से अनुच्छेद 370 का खत्म किया जाना.

पार्टी के सदस्यता अभियान के सह प्रभारी दुष्यंत गौतम का कहना है कि पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश और दिल्ली से काफी सदस्य बने. वहीं जम्मू-कश्मीर से 10 लाख लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की.

पढ़ें:चिदंबरम गिरफ्तार, कल CBI कोर्ट में होगी पेशी, कांग्रेस समर्थकों का विरोध

खासतौर पर पश्चिम बंगाल जैसे राज्य में जहां पार्टी अगले राज्य के विधानसभा चुनाव में अपनी सत्ता कायम करने का कोशिश में लगी है उसमें पार्टी की इस तरह की लोकप्रियता को देखकर पार्टी के नेता और कार्यकर्ता काफी उत्साहित हैं.

दरअसल सदस्यता अभियान की शुरुआत संगठन चुनाव के शुरुआत से पहले किए जाने थे. अभी फिलहाल सदस्यता अभियान को रोक दिया गया है. अब 11 सितंबर से पार्टी संगठन चुनाव की प्रक्रिया की शुरुआत करेगी, जिसमें अलग-अलग स्तर पर 15 दिसंबर तक चुनाव की प्रक्रिया चलेगी. 15 दिसंबर के बाद ही राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव संभव हो पाएंगे, क्योंकि 15 दिसंबर तक की प्रदेश इकाई का चुनाव संपन्न किया जाएगा. सभी संगठन चुनाव के बाद ही राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव किया जाता है इसलिए उम्मीद जताई जा रही है कि 15 दिसंबर के बाद भाजपा अपने नए राष्ट्रीय अध्यक्ष की चुनाव कर लेगी.

Last Updated : Sep 27, 2019, 8:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details