दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

झारखंड : भाजपा नेता की कार में लगी आग, बाल-बाल बची जान - भाजपा नेता की गाड़ी में अचानक आग

गढ़वा के बरडीहा प्रखंड में भाजपा नेता की गाड़ी में अचानक आग लग गई, जिसके बाद कार धू-धूकर पूरी तरह से जल गई. इस दौरान कार में बैठे लोगों ने किसी तरह अपनी जान बचाई.

bjp leader car caught fire
भाजपा नेता की कार में लगी आग

By

Published : Oct 11, 2020, 6:41 AM IST

रांची : झारखंड के गढ़वा इलाके में मझिआंव-सुंडिपुर मार्ग के चंद्रवंशी पेट्रोल पंप के पास चलती कार में आग लग गई. इससे सड़क पर अफरा-तफरी मच गई. कार में सवार लोगों ने जैसे-तैसे बाहर निकलकर अपनी जान बचाली, लेकिन इस घटना के कारण सड़क पर गाड़ियों की लंबी कतार लग गई और वाहनों का परिचालन कुछ समय के लिए बाधित हो गया.

बता दें कि जिले के बरडीहा प्रखंड के भाजपा अध्यक्ष योगेंद्र कुमार मेहता अपनी कार से पत्नी का इलाज कराने मझिआंव गए थे, लेकिन वहां डॉक्टर नहीं मिले. उसके बाद उन्होंने इलाज के लिए डालटनगंज जाने की संभावना जताई और कार में तेल भराने चंद्रवंशी पेट्रोल पंप चले गए. पंप पर पहुंचने से करीब 50 मीटर पहले कार के ब्रेक फेल हो गए. उन्होंने किसी तरह गाड़ी को कंट्रोल करना चाहा तब तक कार बंद हो गई. योगेंद्र ने कार की बोनट को खोलकर खराबी देखने का प्रयास किया, लेकिन बोनट उठाते ही आग की तेज लपटें बाहर निकलने लगी. उसके बाद कार में सवार भाजपा अध्यक्ष की पत्नी और साला भी कार से बाहर निकल गए. देखते की देखते कार धू-धूकर पूरी तरह से जल गई.

ये भी पढ़ें :पीड़ित परिवार का धरना खत्म, 10 लाख रुपये और एक सदस्य को मिलेगी नौकरी

कार मालिक योगेंद्र कुमार मेहता ने कहा कि उन्होंने बालू और पेट्रोल पंप पर लगे अग्निशामक यंत्र से आग को बुझाने की कोशिश की, लेकिन वह सफल नहीं हुए. उनके आंखों के सामने ही उनकी कार जल गई और वह कुछ भी नहीं कर सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details