श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर भाजपा के महासचिव अशोक कौल ने लावापोरा मुठभेड़ के बाद उपजे हालात को लेकर कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. बीते दिनों मुठभेड़ के दौरान यहां स्थानीय लोगों ने पत्थरबाजी की थी.
श्रीनगर में एक पार्टी कार्यक्रम के मौके पर पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि 'अगर कुछ गलत है, तो सामने आएगा. पुलिस ने पहले ही कहा है कि वह मामले की जांच कर रही है.'
चौधरी लाल सिंह पर निशाना साधा
अशोक कौल ने कहा चौधरी लाल सिंह को जनता ने खारिज कर दिया अनुच्छेद 370 को लेकर टिप्पणी करने पर उन्होंने पूर्व मंत्री चौधरी लाल सिंह पर भी निशाना साधा. भाजपा नेता ने कहा कि ये वह हैं जिन्हें जनता ने खारिज कर दिया है. कोई इन्हें गंभीरता से नहीं ले रहा है. इनकी यहां जमीन ही नहीं है. साथ ही सवाल उठाया कि क्या डोगरा स्वाभिमान संगठन के कश्मीर में आने की हिम्मत है.
प्रशिक्षण पर भी बोले भाजपा नेता
भाजपा कार्यकर्ताओं के लिए आयोजित कार्यक्रम के बारे में कहा, 'इस कार्यक्रम के तहत हमने प्रशिक्षकों की पहचान की है, जो शासन से संबंधित मुद्दों के बारे में जिला, ब्लॉक और पंचायत स्तर पर नव निर्वाचित लोगों को प्रशिक्षित करेंगे. आठ लोगों को पहले से ही प्रशिक्षित किया गया है, जो लगभग 100 कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित करेंगे. 'उन्होंने कहा कि पहले चरण में 5000 कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया जाएगा.
पढ़ें- जम्मू-कश्मीर : आतंकी का सहयोगी गिरफ्तार, हथियार और गोला-बारूद बरामद