दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

प्रियंका भी राहुल गांधी की तरह करने लगी हैं आधारहीन बातें: अरुण सिंह - priyanka gandhi in sonebhadra

बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने प्रियंका गांधी को घेरा है. उन्होंने कहा कि प्रियंका भी अपने भाई की तरह अनर्गल बातें करने लगी हैं. गौरतलब है कि प्रियंका ने बीजेपी पर कुलदीप सेंगर और संगीत सोम को संरक्षण देने का आरोप लगाया है. जानें क्या है पूरा मामला

अरुण शर्मा.

By

Published : Aug 16, 2019, 7:28 PM IST

Updated : Sep 27, 2019, 5:24 AM IST

नई दिल्ली: बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने प्रियंका गांधी पर गंभीर आरोप लगाए है. अरुण सिंह ने कहा है कि प्रियंका गांधी राहुल गांधी की तरह तथ्यों से परे बयान देने लगी है. ईटीवी से खास बातचीत में बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव ने कई बड़े बयान दिए हैं.

उन्होंने बातचीत के दौरान कहा कि जो आरोप प्रियंका गांधी लगा रही है वो सही नहीं है. उनको तुलनात्मक अध्ययन करके देखना चाहिए. इसी तरह राहुल गांधी भी बगैर किसी आधार, बगैर किसी तथ्य पर अनर्गल आरोप लगाते रहे हैं और अब प्रियंका गांधी भी उसी रास्ते पर हैं.

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने कहा उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था पर प्रियंका गांधी सवाल उठा रही हैं. इससे पता चलता है कि उन्हें कुछ मालूम नहीं है. यूपी में अपराधी अब भाग चुके हैं.

अरुण सिंह से ईटीवी भारत की बातचीत.

आगे वे कहते हैं कि समाजवादी पार्टी और बसपा के कार्यकाल के साथ बीजेपी के कार्यकाल का तुलनात्मक अध्ययन करके देखना चाहिए. उस समय किस तरह का जंगलराज था आज योगी आदित्यनाथ के शासन में उत्तर प्रदेश में अपराधियों का खात्मा हो चुका है और वह उत्तर प्रदेश छोड़कर भाग चुके हैं.

प्रियंका गांधी ने यह भी आरोप लगाया है कि बीजेपी कुलदीप सिंह सेंगर को संरक्षण दे रही है और संगीत सोम पर चल रहे मुकदमे हटा रही है. इस पर जवाब देते हुए बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव ने कहा कि न तो सरकार और न ही पार्टी किसी भी तरह के संरक्षण को बढ़ावा दे रही है.

अरुण सिंह ने कहा कि पार्टी ऐसे लोगों को बाहर का रास्ता दिखा दे रही है. इसके साथ ही कुलदीप सेंगर खुद जेल में है और उसे संरक्षण देने का सवाल ही नहीं उठता. जहां तक बात संगीत सोम की है तो संगीत सोम का मामला विवेचना का विषय है और उस पर विवेचना की जा रही है.

पढ़ें: J-K: मुख्य सचिव बोले- धीरे-धीरे खत्म हो जाएगी पाबंदी, शांतिपूर्ण है माहौल

इसके बाद भी अरुण चुप नहीं रहे उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि राहुल जिस तरह तथ्यों से परे बोलते थे उसी तरह प्रियंका गांधी भी बयान देने लगी है. राहुल गांधी के बयानों का न कोई आधार होता था न कोई तथ्य होता थे. आगे आरोप में उन्होंने कहा कि भाषा पर भी उन्हें कोई नियंत्रण नहीं था. मुद्दा कुछ होता था राहुल गांधी किसी और मुद्दे पर बोलने लगते थे और प्रियंका गांधी भी आजकल इस तरह के बयान दे रही हैं.

Last Updated : Sep 27, 2019, 5:24 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details