कोलकाता: तृणमूल कांग्रेस ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को सोमवार को एक पत्र लिखकर आरोप लगाया है कि पश्चिम बंगाल को भेजा गया गृह मंत्रालय का परामर्श राज्य में विपक्ष सरकार के खिलाफ गहरा षड़यंत्र है. यह सत्ता हथियाने की चाल है.
तृणमूल कांग्रेस के महासचिव एवं पश्चिम बंगाल के मंत्री पार्थ चटर्जी ने पत्र में लिखा कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने जमीनी हकीकत जाने बिना या राज्य सरकार से रिपोर्ट लिए बिना निष्कर्ष निकाल लिया.
उन्होंने लिखा, 'हम तृणमूल कांग्रेस की ओर से गृह मंत्रालय के परामर्श पर कड़ी आपत्ति दर्ज कराते हैं और अपील करते हैं कि इसे तत्काल वापस लिया जाए.'
गौरतलब है कि संदेशखाली में हुई हिंसा के बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय ने रविवार को एडवाइजरी जारी कर राज्य में राज्य में चुनाव के बाद से जारी हिंसा पर गहरी चिंता जताते हुए कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए कहा था.