पटना : बिहार की सियासत में इन दिनों एक नई पटकथा लिखी जा रही है. लोजपा और जेडीयू दोनों खुद को एनडीए का हिस्सा मानती हैं. एनडीए में जेडीयू सिर्फ बिहार में है, तो वहीं लोजपा सिर्फ केंद्रीय स्तर पर गठबंधन में है.
'केंद्र में एनडीए का हिस्सा है लोजपा '
बिहार की राजनीति को लोजपा और जेडीयू ने उलझाकर रख दिया है और इन सबके बीच बीजेपी पशोपेश में है. लोजपा का मानना है कि वह बीजेपी का स्वाभाविक सहयोगी है. पार्टी की दलील है कि लोक सभा और राज्य सभा में सीएए, एनआरसी, राम मंदिर, तीन तलाक और अनुच्छेद 370 जैसे मुद्दों पर उसने हमेशा बीजेपी का साथ दिया, लेकिन जेडीयू ने खुलकर मुखालफत की.
जेडीयू का गठबंधन अवसरवादी
लोक जनशक्ति पार्टी का मानना है कि जहां उसका बीजेपी के साथ गठबंधन स्वाभाविक है, वहीं जेडीयू का गठबंधन अवसरवादी है. पार्टी ने समय-समय पर अपना चरित्र भी उजागर किया है. इधर जेडीयू का दावा है कि बीजेपी के साथ उनका गठबंधन सबसे पुराना है. कुछ मुद्दों पर पार्टी का स्टैंड अलग है और बीजेपी के साथ उनका गठबंधन सिर्फ बिहार का हिस्सा है.