दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

AAP ने किया दावा, चुनाव से पहले नोट बांट रहे हैं गिरिराज सिंह - money and liquor

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने बीजेपी पर निशाना साधा है. संजय सिंह ने कहा कि इस चुनाव में बीजेपी 240 सांसदों से रुपया और शराब बंटवा रही है. साथ ही उन्होंने गिरिराज का एक वीडियो भी जारी किया है.

गिरिराज
गिरिराज

By

Published : Feb 7, 2020, 11:52 PM IST

Updated : Feb 29, 2020, 2:24 PM IST

नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह पर आरोप लगाया कि गिरिराज सिंह रिठाला विधानसभा क्षेत्र की जनता के बीच रुपए बांट रहे हैं. उन्होंने साक्ष्य के तौर पर एक वीडियो भी दिखाया जिसमें केंद्र मंत्री गिरिराज सिंह एक ज्वेलर्स की दुकान पर बैठे हैं और उनके आसपास लोगों की भीड़ जमा है.

'चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश'
आम आदमी पार्टी मुख्यालय में देर शाम आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान संजय सिंह ने कहा कि बीजेपी ने पूरे चुनाव में आचार संहिता के नियमों की धज्जियां उड़ाई हैं. अब चुनाव के अंतिम दिन जब कल दिल्ली में मतदान होना है ऐसे में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह समेत बीजेपी के तमाम सांसद दिल्ली के विधानसभा क्षेत्रों में खुलेआम रुपए बांट रहे हैं.

संजय सिंह

रिठाला का बताया वायरल वीडियो
उन्होंने कहा कि ऐसी ही एक घटना रिठाला विधानसभा क्षेत्र के बुध विहार फेज 1 में सामने आई है. जहां गिरिराज सिंह एक ज्वेलर्स की दुकान में हवाला का रुपए इकट्ठा कर के आसपास के क्षेत्र की जनता के बीच बांटने के तैयारी कर रहे थे. लेकिन इसकी सूचना हमारे कार्यकर्ताओं को लग गई जिसके बाद हमारे कार्यकर्ताओं ने इसकी सूचना दिल्ली पुलिस और चुनाव आयोग को दी.

'शिकायत पर नहीं हो रही कार्रवाई'
संजय सिंह ने कहा कि मैं आश्चर्यचकित हूं कि अभी तक चुनाव आयोग ने हमारी शिकायत का कोई संज्ञान क्यों नहीं लिया. मैंने गुरुवार को ही मुख्य चुनाव आयुक्त से मिलकर इस बात की आशंका जताई थी कि भारतीय जनता पार्टी दिल्ली में मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए पैसा और शराब बांटने जैसे तमाम हथकंडे अपनाएगी. लेकिन अभी तक हमारी शिकायत पर चुनाव आयोग द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई है.

गिरिराज सिंह का वीडियो

'साजिश के तहत केजरीवाल के खिलाफ FIR'
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान संजय सिंह ने कहा कि दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ चुनाव से ठीक 1 दिन पहले एफआईआर दर्ज की गई है. ये सब गृह मंत्री अमित शाह के इशारे पर हो रहा है. लेकिन दिल्ली की जनता सब जानती है कि कौन सही है और कौन गलत.

Last Updated : Feb 29, 2020, 2:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details