दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

असम के लोगों की भावनाओं से खेल रही है भाजपा, कांग्रेस नेता ने लगाए आरोप

कांग्रेस ने असम में भाजपा पर लोगों को बेवकूफ बनाने और उनकी भावनाओं से खेलने का आरोप लगाया है. जानें अपने आरोप में कांग्रेस ने क्या कुछ कहा.

रिपुल बोरा ने कहा, असम में 'भगवा ब्रिगेड' बना रही लोगों को बेवकूफ

By

Published : Jul 3, 2019, 11:53 PM IST

नई दिल्लीः कांग्रेस ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि असम में लोगों को बेवकूफ बना रही है, और भावनाओं से खिलवाड़ कर रही है.कांग्रेस नेता रिपुन बोरा ने कहा है कि बीजेपी ख्याति पाने के लिए झूठे वादे कर रही है. वे लोगों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ कर रही हैं.

विपिन बोरा ने भाजपा पर जमकर वार किया, देखें वीडियो.

जल शक्ति और सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री रतन लाल कटारिया के हवाले से बोरा ने कहा, 'जल शक्ति मंत्री ने मुझे सूचित किया है कि ब्रह्मपुत्र में तलकर्षण और गाद हटाना आर्थिक रूप से व्यवहार्य नहीं है.

केंद्रीय मंत्रालय ने कहा है कि ब्रह्मपुत्र एक जटिल नदी है, और सभी पहलुओं पर उचित अध्ययन के बिना, बड़े पैमाने पर तलकर्षण संभव नहीं होगा.

मंत्रालय ने अपने बयान में कहा था कि ड्रेजिंग आम तौर पर मुनासिब नहीं होता, और खासतौर पर बड़ी नदी के नवीकरण के लिए इसका प्रयोग नहीं किया जाना चाहिए.

आपको बता दें कि असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने जल्द ही 40,000 करोड़ रुपये की ड्रेजिंग परियोजना शुरु करने की बात कही थी.

पढ़ेंः 'बैटमार' MLA पर मोदी सख्त, 'किसी का बेटा हो, पार्टी से निकाल देना चाहिए'

क्या होता है तलकर्षण
पानी की वर्तमान गहराई के बढ़ाकर जल क्षेत्रों को नौचालन के योग्य गहरा बनाने का प्रयास किया जाता है. ऐसा बंदरगाह, नदी, नहर और सागरतट से दूर जल क्षेत्रों में देखा गया है. इसका मकसद क्षेत्र को नौचालन के योग्य गहरा बनाना होता है.

गहराई को बनाए रखने, समुद्री संरचनाओं के लिए नींव डालने, नदियों को गहरी, चौड़ी या सीधी करने के लिए जमीन पर मौजूद पदार्थ हटाए जाते हैं. इसे तलकर्षण (Dredging) कहा जाता है.

तलकर्षण का प्रयोग सिंचाई के लिए नहर काटने और निम्न तल पर भूमि का उद्धार करने के लिए भी किया जाता है. उद्धार के लिए जमीन पर मौजूद प्राकृतिक और अन्य पदार्थ भी हटाए जाते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details