नई दिल्ली : पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था कि सरकार द्वारा दिए पैकेज से मजदूर संतुष्ट नहीं हैं. गरीब मजदूरों को डायरेक्ट उनके खाते में पैसे भेजे जाने चाहिए. इस पर पलटवार करते हुए भाजपा ने कहा कि राहुल गांधी और उनके नेता क्वॉरेंटाइन में हैं. उन्हें पता ही नहीं कि गरीबों के खाते में सीधा पैसा भेजा जा रहा है.
इस बारे में ईटीवी भारत ने भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता विजय सोनकर शास्त्री से बातचीत की. इस दौरान सोनकर शास्त्री ने कहा कि राहुल गांधी क्या बोल रहे हैं, उन्हें कुछ पता नहीं है. उन्हीं की तरह उनके नेता और प्रवक्ता भी अपना आपा खो चुके हैं.
उन्होंने कहा कि सरकार ने 41 करोड़ लोगों के खाते में सीधे तौर पर मदद पहुंचाई है. इसके लिए एक बड़े पैकेज की घोषणा भी की गई है.