दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

भाजपा बोली- कोरोना संकट पर राजनीति करने से बाज आएं राहुल गांधी - vijay sonkar shastri on lockdown

पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था कि सरकार द्वारा दिए पैकेज से मजदूर संतुष्ट नहीं हैं. गरीब मजदूरों को डायरेक्ट उनके खाते में पैसे भेजे जाने चाहिए. इस पर पलटवार करते हुए भाजपा ने कहा कि राहुल गांधी और उनके नेता क्वॉरेंटाइन में हैं. उन्हें पता ही नहीं कि गरीबों के खाते में सीधा पैसा भेजा जा रहा है. पढ़ें पूरी खबर...

bjp-hits-back-rahul-gandhi-over-assistance-by-government-during-lockdown
भारत ने भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता विजय सोनकर शास्त्री

By

Published : May 16, 2020, 9:04 PM IST

Updated : May 16, 2020, 9:13 PM IST

नई दिल्ली : पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था कि सरकार द्वारा दिए पैकेज से मजदूर संतुष्ट नहीं हैं. गरीब मजदूरों को डायरेक्ट उनके खाते में पैसे भेजे जाने चाहिए. इस पर पलटवार करते हुए भाजपा ने कहा कि राहुल गांधी और उनके नेता क्वॉरेंटाइन में हैं. उन्हें पता ही नहीं कि गरीबों के खाते में सीधा पैसा भेजा जा रहा है.

इस बारे में ईटीवी भारत ने भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता विजय सोनकर शास्त्री से बातचीत की. इस दौरान सोनकर शास्त्री ने कहा कि राहुल गांधी क्या बोल रहे हैं, उन्हें कुछ पता नहीं है. उन्हीं की तरह उनके नेता और प्रवक्ता भी अपना आपा खो चुके हैं.

उन्होंने कहा कि सरकार ने 41 करोड़ लोगों के खाते में सीधे तौर पर मदद पहुंचाई है. इसके लिए एक बड़े पैकेज की घोषणा भी की गई है.

विजय सोनकर शास्त्री से हुई बातचीत

शास्त्री ने कहा कि यही नहीं केंद्र और राज्य सरकार की तरफ से उन्हें तीन महीने के लिए मुफ्त अनाज की व्यवस्था भी की गई है. साथ ही लोगों के लिए गैस कनेक्शन और इलाज की भी व्यवस्था की गई है.

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को यह स्पष्ट करना चाहिए कि 50 साल में इस देश में क्या हुआ. क्या राहुल गांधी चाहते हैं कि देश को घुटनों के बल ही चलने दिया जाए.

भाजपा नेता ने कहा कि मोदी सरकार की तरफ से 20 लाख करोड़ का पैकेज दिया गया है. यह देश की अर्थव्यवस्था को फिर से खड़ा करने के लिए दिया गया है.

शास्त्री ने कहा कि राहुल गांधी की बातों से ऐसा लगता है कि वह अनभिज्ञता की सीमा को पार कर गए हैं. यह उनका बचपना है. इस कोरोना के दौर में वह राजनीति से बाज आएं, वरना वह अपना बचा हुआ वोट बैंक भी खो देंगे.

Last Updated : May 16, 2020, 9:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details