नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर भारत का 'विकृत' नक्शा इस्तेमाल करने के बाद जोरदार हमला किया है. विवाद बढ़ते ही राहुल गांधी ने इस ट्वीट को डिलीट कर दिया.
राहुल गांधी द्वारा ट्वीट किए गए नक्शे में पूर्व जम्मू-कश्मीर के एक हिस्से को पाकिस्तान के हिस्से के तौर पर दिखाया गया था. भाजपा के आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने ट्वीट किया, 'आप बार-बार उस नक्शे का इस्तेमाल क्यों करते हैं, जिसमें जम्मू-कश्मीर को विकृत दिखाया गया है.'