दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बीजेपी ने पूछा- क्या इमरान के साथ आतंक का भी समर्थन करते हैं दिग्विजय - दिग्विजय सिंह का समर्थन

इमरान खान के बयान का समर्थन करके कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह इन दिनों विवादों की सुर्खियों में हैं. भारतीय जनता पार्टी ने इसकी कड़ी निंदा की है. पढ़ें पूरी खबर...

सुदेश वर्मा

By

Published : Oct 3, 2019, 8:41 PM IST

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने पाकिस्तान के पीएम के बयान का समर्थन करते हुए कहा कि हिंदू आतंकवाद भी मुस्लिम आतंकवाद जितना ही खतरनाक है. कांग्रेस नेता के इस समर्थन का भारतीय जनता पार्टी ने पुरजोर विरोध किया है.

इसी मुद्दे पर ईटीवी भारत ने भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता सुदेश वर्मा से खास बातचीत की. पार्टी प्रवक्ता ने कहा कि इमरान खान अगर दिग्विजय सिंह का समर्थन करते हैं तो इसका मतलब है कि वो पाक पीएम की रणनीतियों का समर्थन करते हैं, वहां से भेजे जाने वाले आतंकियों का भी दिग्विजय सिंह समर्थन करते हैं.

दिग्विजय सिंह के बयान कि हिंदू कट्टरवाद, आतंकी हो सकता है. यह हिंदुत्व के लिए विरोधाभास का विषय है. हिंदू हिंसा पर विश्वास नहीं करता है.

सुदेश वर्मा से बातचीत

दिग्विजय ने पहले भी हिंदू आतंकवाद का बखेड़ा खड़ा करने का प्रयास किया है, लेकिन विफल रहे. ऐसा करके उन्होंने एक खास वर्ग को खुश करने की कोशिश की थी. लेकिन उनके बनाए सभी ढांचे गिर गए. यह साबित नहीं हो पाया कि हिंदू आतंकवादी है. दिग्विजय सिंह को अपने शब्दों पर अंकुश लगाना चाहिए. भड़काऊ बयान से बचना चाहिए.

जब भी बीजेपी की बात होती है तो दिग्विजय सिंह की मानसिक स्थिति खराब हो जाता है. पाकिस्तान बड़े हमले कर सकता है और ऐसे में हमें सतर्क रहने की जरूरत है.

पढ़ें-मौजूदा गोडसे गांधी के हिंदुस्तान को कर रहे हैं खत्म: असदुद्दीन ओवैसी

असदुद्दीनओवैसी के बयान पर भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि वे घृणा की राजनीति करते हैं, मुसलमानों को हिंदुओं के खिलाफ भड़काते हैं और ऐसे लोग ही गोडसे के प्रशंसक हो सकते हैं. उन्होंने आगे कहा कि हम भारत की संस्कृति की तासीर का नेतृत्व करते हैं और ओवैसी को भी अपनी संस्कृति समझना होगा.

बता दें कि संयुक्त राष्ट्र महासभा के 74वें सत्र में पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान के हालिया भाषण का हवाला देते हुए वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने बुधवार को कहा कि मुस्लिमों के चरमपंथीकरण की तरह हिंदुओं का चरमपंथीकरण भी खतरनाक है. उनके इस बयान पर विवाद उत्पन्न हो गया है.

पढ़ें-बापू की 150वीं जयंती : ईटीवी भारत की खास प्रस्तुति का PM मोदी ने किया अभिनंदन

दिग्विजय ने महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर यहां आयोजित एक कार्यक्रम में कहा, 'आपने (संयुक्त राष्ट्र महासभा के 74वें सत्र में) पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान का हालिया भाषण सुना होगा जिसमें वह इस्लामोफोबिया और इस्लामी चरमपंथ की बात कर रहे थे. इसके विरोध में "रेडिकलाइजेशन ऑफ द हिंदूज' (हिंदुओं का चरमपंथीकरण) की बात की जा रही है और 'रेडिकलाइजेशन ऑफ द हिंदूज' भी उतना ही खतरनाक है, जितना खतरनाक 'रेडिकलाइजेशन ऑफ द मुस्लिम्स (मुस्लिमों का चरमपंथीकरण) है.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details