नई दिल्ली : कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पूर्वोत्तर दिल्ली में हिंसा को लेकर बुधवार को गृहमंत्री अमित शाह को जिम्मेदार ठहराया और तत्काल उनके इस्तीफे की मांग की है. इसपर भाजपा ने कहा कि यह बयान बेवकूफी भरा है. कांग्रेस को समझ नहीं है कि मामला संवेदनशील है और इस तरह की बातें नहीं करनी चाहिए.
भाजपा प्रवक्ता सुदेश वर्मा ने ईटीवी भारत से बातचीत में कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) को लेकर लोगों को भड़काती रही है. शाहीन बाग में हो रहे प्रदर्शन के लिए भी उन्होंने कांग्रेस और आम आदमी पार्टी को जिम्मेदार ठहराया.
पूर्वोत्तर दिल्ली में हुई हिंसा को लेकर वर्मा ने कहा कि यह सवाल किया जाना चाहिए कि यह हिंसा अमेरिका के राष्ट्रपति के भारत दौरे के समय क्यों हुई. उन्होंने इसे सीएए का विरोध कर रहीं राजनीतिक पार्टियों की राजिश बताया.