दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

राहुल के प्रश्न कड़वे लगते हैं, जिस वजह से भाजपा नेता ओछी टिप्पणी करते हैं : कांग्रेस

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए उन्हें साल का झूठा कहा था. कांग्रेस ने जावडेकर के इस बयान को लेकर भाजपा पर तंज कसा है. जानें कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने पलटवार में क्या कुछ कहा...

Pawan Khera on BJP petty politics
पार्टी प्रवक्ता पवन खेड़ा

By

Published : Dec 27, 2019, 11:41 PM IST

नई दिल्ली : राहुल गांधी पर केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर के हमले पर पलटवार करते हुए कांग्रेस ने कहा कि सरकार को मुख्य विपक्षी दल के पूर्व अध्यक्ष के प्रश्न कड़वे लगते हैं, जिस वजह से भाजपा के लोग ओछी टिप्पणी करते हैं.

पार्टी प्रवक्ता पवन खेड़ा ने शुक्रवार को संवाददाताओं से कहा, 'सबसे बड़े विपक्षी दल के माध्यम से बार बार जनता प्रश्न पूछती है, लेकिन सरकार उत्तर देने की बजाय जनता का अपमान करती है.'

उन्होंने कहा, ' राहुल जी ने तीन प्रश्न पूछे. अर्थव्यवस्था को चौपट क्यों किया? 45 साल की सबसे उच्चतम स्तर पर बेरोजगारी क्यों है? महिला सुरक्षा का क्या हुआ? ये सवाल हम पूछते आए हैं और आगे भी पूछते रहेंगे.'

पवन खेड़ा का बयान

खेड़ा ने कहा, 'जावड़ेकर जी को हम समझदार नेता समझते थे, लेकिन लगता है कि वह भी अपनी पार्टी के नेताओं के बीच के युद्ध में पड़ गए हैं. वह प्रश्नों का उत्तर देने की बजाय ओछे स्तर के बयान देते हैं. यह देखकर अफसोस होता है.'

पढ़ें : राहुल गांधी 2019 के झूठे ऑफ द ईयर हैं : भाजपा

उन्होंने दावा किया, 'राहुल गांधी के प्रश्न कड़वे लगते हैं तो ये लोग ओछी टिप्पणी करते हैं.' दरअसल, केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर ने राहुल को साल 2019 का सबसे बड़ा झूठा बताते हुए कहा कि 'टैक्स और करप्शन' तो कांग्रेस की संस्कृति है.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस हर उस चीज का विरोध करती है जिससे भ्रष्टाचार पर लगाम लगती है या खत्म होती है.

राहुल गांधी ने एनआरसी और एनपीआर को गरीबों पर टैक्स और आक्रमण करार देते हुए शुक्रवार को कहा कि सरकार के ये कदम भी नोटबन्दी की तरह हैं जिससे गरीबों को बहुत परेशानी होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details