पटना : बिहार में इस साल होने वाले चुनाव को लेकर अभी तक तारीखों का एलान नहीं हुआ है, लेकिन विकास के मुद्दे पर भारतीय जनता पार्टी विपक्षियों को घेरने में जुट गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 70 वें जन्मदिन के मौके पर 'सेवा सप्ताह' मना रही बीजेपी ने शुक्रवार को राज्य के जिला मुख्यालयों और अनुमंडल मुख्यालयों सहित 70 जगहों पर प्रेस कांफ्रेंस कर विकास को लेकर विपक्ष पर एक साथ 'हल्ला' बोला.
पटना और मुजफ्फरपुर में संबित पात्रा ने संभाला मोर्चा
बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने पटना और मुजफ्फरपुर में केंद्र और राज्य सरकार के विकास कार्यो का बखान किया, वहीं आरजेडी और कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने आरजेडी के चुनाव चिन्ह 'लालटेन' का जिक्र करते हुए कहा कि लालटेन में ना 'तेज' है और ना ही 'प्रताप' है.
आरा और बक्सर में प्रेम शुक्ला ने भरी हुंकार
इधर, आरा और बक्सर में बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेम शुक्ला ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बिहार के विकास से हमेशा विशेष लगाव रहा है. उन्होंने आरा के पार्टी कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि 2014 एवं 2019 लोकसभा चुनाव में बिहार की जनता ने प्रधनमंत्री को अपार समर्थन देते हुए केंद्र में मजबूत सरकार बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया था. अब प्रधानमंत्री हमेशा बिहार के विकास से जुड़ी योजनाओं की सौगात देते रहे हैं.
दरभंगा में शाहनवाज तो छपरा में नंदकिशोर यादव
इधर, दरभंगा में बीजेपी के वरिष्ठ नेता शाहनवाज हुसैन छपरा में तो पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियां गिनाई. यादव ने कहा कि बिहार में राजग सरकार में लगातार सरकारी विभागों के बजट में वृद्धि हुई है. उन्होंने सड़कों के निर्माण में उल्लेखनीय कायरें को भी गिनाया.