दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र विधानसभा चुनावः BJP ने शिवसेना को 106 सीटों की पेशकश की - महाराष्ट्र में विधानसभा की कुल 288 सीट

महाराष्ट्र में 2014 विधानसभा में शिवसेना और भाजपा दोनों दलों ने अलग-अलग चुनाव लड़ा था लेकिन इस बार कयास लगाए जा रहे हैं कि दोनों दल एकजुट हो कर चुनाव लड़ेंगे. भाजपा और शिवसेना के बीच सीट बंटवारे को लेकर मंथन जारी है.

उद्धव ठाकरे और अमित शाह

By

Published : Sep 13, 2019, 8:16 AM IST

Updated : Sep 30, 2019, 10:25 AM IST

मुंबईः महाराष्ट्र में साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाला है. भाजपा महाराष्ट्र में दोबारा सत्ता में आने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है. भाजपा ने महाराष्ट्र में अपने प्रमुख सहयोगी दल शिवसेना को 106 सीटों की पेशकश की है.

सूत्रों के मुताबिक ऐसा नहीं लगता है कि शिवसेना 120 से कम सीटें स्वीकार करेगी.

भाजपा के एक सूत्र ने बताया कि दोनों दलों के बीच सीटों के बंटवारे पर बातचीत एक या दो दिन में समाप्त हो सकती है.

सूत्रों ने बताया कि हमने शिवसेना को 106 सीटों की पेशकश की है. लेकिन शिवसेना 120 सीटों पर सहमत हो सकती है (और इससे कम पर नहीं).

उन्होंने बताया कि एक अन्य सहयोगीव दल जन सुराज्य शक्ति पार्टी ने चार सीटों पर चुनाव लड़ने पर सहमति जता दी है.

पश्चिमी महाराष्ट्र में मजबूत पकड़ रखने वाली पार्टी ने शुरूआत में नौ सीटों की मांग की थी लेकिन बाद में इसके नेता विनय कोरे ने बुधवार को बातचीत में चार सीटों पर सहमति जता दी.

सूत्रों ने बताया कि अन्य सहयोगियों के साथ बातचीत जारी है. इनमें केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले की अगुवाई वाली रिपब्लिकन पार्टी आफ इंडिया, शिव संग्राम तथा राष्ट्रीय समाज पार्टी शामिल है.

तीनों राजनीतिक दलों ने भाजपा के चुनाव चिह्न पर उनके उम्मीदवारों के चुनाव लड़ने के प्रस्ताव को खारिज कर दिया.

पढ़ेंःसंविधान हमारे लिए गीता, बाइबल और कुरान है : फडणवीस

बता दें कि बता दें कि महाराष्ट्र में विधानसभा की कुल 288 सीट है. पिछली बार दोनों दलों ने अलग अलग विधानसभा चुनाव लड़ा था. 2014 में हुए विधानसभा चुनावों में इन राजनीतिक दलों ने अलग अलग चुनाव लड़ा था लेकिन बाद में एक साथ आ गए थे. भाजपा ने 122 सीटों पर जबकि शिवसेना ने 63 सीटों पर जीत हासिल की थी.

Last Updated : Sep 30, 2019, 10:25 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details