नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी ने सभी राजीतिक पार्टियों को पीछे छोड़ते हुए ट्विटर पर सबसे अधिक फॉलोअर्स बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. ट्विटर पर अब भाजपा के 11 मिलियन फॉलोअर्स हो गए हैं.
फॉलोअर के मामले में बीजेपी ने सिर्फ देश की ही नहीं बल्कि दुनिया भर की सभी राजनीतिक पार्टियों को पीछे छोड़ दिया है. कांग्रेस के ट्विटर पर करीब 5.12 मिलियन फॉलोअर्स हैं.
ट्विटर पर भाजपा के 11 मिलियन फॉलोवर बता दें कि राजनीतिक पार्टियां भी सोशल मीडिया पर पॉपुलर होने के लिए डिजिटल कैंपेनिंग चलाती हैं और बीजेपी का इस मामले में कोई सानी नहीं है.
पढ़ें-राष्ट्रीय सुरक्षा, मोदी की अपील से भाजपा को 2014 से ज्यादा सीटें मिलेंगी: शाह
ट्विटर पर प्रधानमंत्री मोदी के दुनियाभर में 11 करोड़ फॉलोअर्स हैं. उन्होंने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को पीछे छोड़ दिया है जिनके ट्विटर पर 9.6 करोड़ फॉलोअर्स हैं.