दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दिल्ली वि. चुनाव : ईटीवी भारत से बोले हंसराज, 'हम वही वादे करते हैं, जो पूरा करते हैं'

भाजपा सांसद हंसराज हंस ने कहा कि पीएम मोदी की हिदायत है कि चुनाव में वही वादा करें, जो पूरा कर सकें और हमने भी इस घोषणा पत्र में वहीं वादे किए हैं, जो दिल्ली के लिए बेहतर हैं. ईटीवी भारत ने उनसे खास बातचीत की, जानें.

ईटीवी भारत से बात करते हंसराज हंस
ईटीवी भारत से बात करते हंसराज हंस

By

Published : Jan 31, 2020, 10:42 PM IST

Updated : Feb 28, 2020, 5:25 PM IST

नई दिल्ली : दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है. घोषणा पत्र को लेकर सिंगर से राजनेता बने सांसद हंसराज हंस का कहना है कि भाजपा ने अब तक जो कुछ कहा है, वह काम पूरा किया है.

ईटीवी भारत से बात करते हुए हंस ने कहा कि पीएम मोदी की हिदायत है कि चुनाव के दौरान वही वादा करें, जो पूरा कर सकें और हमने भी इस घोषणा पत्र में वही वादे किए हैं, जो दिल्ली के लिए बेहतर हैं.

ईटीवी भारत से बात करते हंसराज हंस

शाहीनबाग में सीएए को लेकर हो रहे विरोध प्रदर्शन के बारे में भाजपा नेता ने कहा कि शाहीनबाग दूसरी विरोधी पार्टियों के दिमाग की उपज है और वह इस पर वोट बैंक की राजनीति कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने विपक्ष पर लोगों को गुमराह करने का आरोप लगाया.

पढ़ें- AAP या कांग्रेस की सरकार दिल्ली में आई तो हर मोहल्ले में शाहीन बाग बनेगा : रवि किशन

उन्होंने विपक्षी पार्टियों को आड़े हाथ लेते हुए कहा है कि विपक्षी पार्टियां पीएम मोदी के कार्यों से परेशान हैं इसलिए वह सीएए को लेकर शोर मचा रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि पीएम मोदी अब अंतरराष्ट्रीय स्टार बन चुके हैं. उनके कारण आज भारत के पासपोर्ट के अहमियत बहुत अधिक बढ़ गई है.

Last Updated : Feb 28, 2020, 5:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details