पटना : 2020 में लड़े गए बिहार विधानसभा चुनाव में रोजगार मुख्य मुद्दा था. राजद ने 10 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी तो बीजेपी ने 19 लाख लोगों को रोजगार देने का वादा किया. चुनाव में मिली जीत के बाद अब बारी जनता से किए वादों को पूरा करने की है. बिहार कैबिनेट के विस्तार में इसकी झलक भी दिखी. चुनावी वादा पूरा करने की जिम्मेदारी बीजेपी ने युवा नेताओं के कंधे पर दी है. तेजतर्रार नेता शाहनवाज हुसैन को उद्योग विभाग देकर पार्टी ने बड़ा काम सौंपा है.
16 मंत्रियों में से अधिकतर की उम्र 50 से कम
विधानसभा चुनाव के दौरान भारतीय जनता पार्टी ने आत्मनिर्भर बिहार बनाने का नारा दिया था. नारे को धरातल पर उतारने के लिए भाजपा ने युवाओं पर भरोसा जताया है. मंत्रिमंडल विस्तार भाजपा के प्लान की बानगी है. बिहार को आत्मनिर्भर बनाने की जिम्मेदारी पार्टी ने युवाओं के कंधों पर दी है.
शाहनवाज को मिली बड़ी जिम्मेदारी
बिहार में भाजपा कोटे के 16 मंत्री हैं. एक-दो को छोड़कर ज्यादातर मंत्री ऐसे हैं, जिनकी उम्र 50 के आस-पास है. विधानसभा चुनाव के दौरान युवाओं का मुद्दा जोर-शोर से गूंजा था. भाजपा ने आत्मनिर्भर बिहार का नारा दिया था. आत्मनिर्भर बिहार को मूर्त रूप देने के लिए भारतीय जनता पार्टी की ओर से प्लान तैयार किया गया. प्लान के मुताबिक युवाओं के कंधों पर जिम्मेदारी देने का फैसला लिया गया.
तेजतर्रार नेता और भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन को पहले एमएलसी बनाया गया और फिर उद्योग विभाग की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई. इसके अलावा सम्राट चौधरी को मंत्री बनाया गया और उन्हें पंचायती राज विभाग की जिम्मेदारी दी गई. युवा विधायक नितिन नवीन को पथ निर्माण विभाग दिया गया.
बड़े उद्योग बिहार लाने की कोशिश
आत्मनिर्भर बिहार योजना के तहत 19 लाख लोगों को रोजगार देने की बात कही गई है. रोजगार के मौके पैदा करने में उद्योग विभाग की जिम्मेदारी अहम है. लघु उद्योग को विकसित करने पर भी काम चल रहा है. इसके साथ ही पार्टी के नेता बड़े उद्योग बिहार में आए इसके लिए जद्दोजहद कर रहे हैं.
बिहार की 70 फीसदी आबादी कृषि पर निर्भर है. इसके चलते राज्य में कृषि आधारित उद्योग को बढ़ावा दिया जा रहा है. किसानों को सशक्त बनाने की तैयारी की जा रही है. एफपीओ के जरिए किसानों को एकजुट किया जा रहा है. उन्हें उचित कीमत पर बीज और फसलों की बिक्री के लिए बाजार मिले इसके लिए सरकार किसानों को प्रमोट कर रही है. बिहार में 1200 एफपीओ बनाने की योजना है. लाखों किसान एफपीओ के जरिए केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं.