पटना : भारतीय जनता पार्टी ने विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) को अपने कोटे से विधानसभा की 11 और विधान परिषद की एक सीट दी है. दोनों दलों के साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने इसकी घोषणा की.
बीजेपी के 40 स्टार प्रचारक
प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा कि बीजेपी के 40 स्टार प्रचारक हैं. बिहार चुनाव में उनका इस्तेमाल सिर्फ एनडीए के प्रत्याशी ही करेंगे, अगर उनकी तस्वीर कोई दूसरा इस्तेमाल करेगा, तो उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी.
बीजेपी और वीआईपी ने आयोजित की साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस महागठबंधन में वन मैन आर्मी
इस मौके पर विकासशाल इंसान पार्टी (वीआईपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी ने कहा कि महागठबंधन में कोई रणनीति नहीं है. वहां वन मैन आर्मी है. महागठबंधन में हमारे साथ छल किया गया, धोखा दिया गया.
पढ़ें:बिहार चुनाव : चिराग का हमलावर होना कहीं बन न जाए मुसीबत
एनडीए देगा अति पिछड़ों को सबसे अधिक सीट
बिहार के उपमुख्यमंत्री और बीजेपी नेता सुशील मोदी ने कहा कि सहनी अति पिछड़े वर्ग के नेता हैं. इनके एनडीए में शामिल होने से गठबंधन को फायदा होगा. बिहार इलेक्शन 2020 में बीजेपी 25 अति पिछड़ों को टिकट दे रही है. उन्होंने कहा कि एनडीए ही अति पिछड़ों को सबसे अधिक टिकट देगा. इस मौके पर बिहार बीजेपी चुनाव प्रभारी और महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस सहित दोनों दलों के अन्य नेता और समर्थक भी मौजूद थे.
बता दें कि, एनडीए के सीट बंटवारे में जेडीयू को 122 और बीजेपी को 121 सीटें मिली हैं. जेडीयू ने अपने हिस्से से जीतन राम मांझी की हम पार्टी को सात सीटें दी हैं, जबकि बीजेपी वीआईपी को विधानसभा की 11 सीटें दे रही हैं. इसके साथ ही विधान परिषद की भी एक सीट देने की घोषणा की गई है.