मुंबई : तांडव वेब सीरीज को लकेर विवाद बढ़ता जा रहा है. सोशल मीडिया पर इस सीरीज का बॉयकॉट भी किया जा रहा है. ताजा घटनाक्रम में भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने आरोप लगाया है कि सैफ अली खान-स्टारर इस सीरीज में हिंदू धार्मिक भावनाओं को आहत किया गया है. भाजपा नेता राम कदम ने मुंबई के घाटकोपर पुलिस स्टेशन में सीरीज के निर्माता के खिलाफ शिकायत दर्ज भी कराई है.
राम कदम का बयान
भाजपा नेता राम कदम ने कहा कि वेब सीरीज के अभिनेता, निर्देशक और निर्माता के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि इस सीरीज ने हिंदुओं की भावनाओं को आहत किया है और वह इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे. उन्होंने कहा कि अभिनेताओं में से एक ने भगवान शिव के त्रिशूल और डमरू का उपयोग गलत तरीके से किया है, जिससे हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंची है.
मनोज कोटक का बयान
इसके अलावा भाजपा सांसद मनोज कोटक ने सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को पत्र लिखा है और सीरीज पर बैन लगाने की मांग भी की है. मनोज कोटक ने कहा कि ऐसा लगता है कि तांडव के निर्माताओं ने जानबूझकर हिंदू देवताओं का मजाक उड़ाया है और हिंदू धार्मिक भावनाओं का अपमान किया है.
कपिल मिश्रा का बयान
भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने ट्वीट कर कहा कि तांडव जैसी दलित विरोधी और हिंदूओं के खिलाफ सांप्रदायिक घृणा से भरी हुई है.