नई दिल्लीः मोदी सरकार में विदेश मंत्री बनाए जाने वाले एस जयशंकर को भाजपा गुजरात से राज्यसभा भेज सकती है.
ईटीवी भारत को सूत्रों के हवाले से मिली खबर के अनुसार, भाजपा राज्यसभा सीट के लिए गुजरात से विदेश मंत्री और राजनयिक एस जयशंकर का चुनाव कर सकती है.
जानकारी के अनुसार, भाजपा पहले एस जयशंकर को तमिलनाडु से चुनने की योजना बना रही थी, उन्होंने एआईएडीएमके पर राज्यसभा की चार में से एक सीट छोड़ने का दबाव बनाया, जो कि 24 जुलाई को खाली हो जाएगी. लेकिन हाल में संपन्न हुए लोकसभा चुनावों के नतीजों एवं AIADMK के खराब प्रदर्शन के बाद के बाद इसकी संभावना बहुत कम दिख रही है.
पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से बात करते हुए, एस जयशंकर ने कोशिश की है कि ट्विटर के जरिये भारतीयों की मदद की जाए.