तिरुवनंतपुरम: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने केरल में 10 लाख से अधिक नए सदस्य बनाए हैं. इसके बाद राज्य में पार्टी के सदस्यों की कुल संख्या बढ़कर 25 लाख हो गई है.
राज्य में बीजेपी के प्रमुख पी एस श्रीधरन पिल्लई ने एक बयान में कहा कि सदस्यता अभियान के पहले चरण के दौरान 10 लाख से अधिक लोगों ने पार्टी की सदस्यता ली.
उन्होंने कहा कि इन नए सदस्यों में से करीब एक लाख लोग खुद अपनी पहल से भाजपा में शामिल हुए. इनसे पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने सदस्यता अभियान के तहत संपर्क नहीं किया, बल्कि उन्होंने खुद पार्टी की सदस्यता ली.
करीब 6.25 लाख लोगों ने मिस्ड कॉल के जरिए सदस्यता ली, जबकि चार लाख से अधिक लोग आवेदन पत्रों के जरिए सदस्य बने.
उन्होंने बताया 10 लाख नए सदस्यों के साथ कुल सदस्यों की संख्या 15 लाख से बढ़कर 25 लाख हो गई है.