बेंगलुरु : कर्नाटक में मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने 24 भाजपा विधायकों को कुछ बोर्डों और निगमों में नियुक्त किए जाने पर नाखुशी प्रकट की है. उनका मानना है कि इसके बाद उनमें से कुछ को मंत्रिपद नहीं दिया जा सकता है.
राज्य में भाजपा सरकार के एक साल पूरा होने पर विधायकों को बोर्डों और निगमों में नियुक्त करने के मुख्यमंत्री के निर्णय को अगले महीने मंत्रिमंडल के संभावित विस्तार से पहले उन्हें शांत करने के कदम के रूप में देखा जा रहा है. लेकिन, यह अहसास करते हुए कहा कि इन नियुक्तियों से उनकी मंत्रिपद आंकाक्षा पर विराम लग गया है, कई विधायकों ने मीडिया के सामने खुलकर अपनी नाखुशी जाहिर की.
विरोध के सुर उठने पर येदियुरप्पा ने बिना कारण बताए बाद में इस सूची से चार नाम वापस ले लिए.
ऐसी अटकलें हैं कि येदियुरप्पा अगस्त में अपने मंत्रिमंडल का विस्तार करने पर विचार कर रहे हैं और उन्हें मंत्रिपद पाने के इच्छुक लोगों का प्रबंधन करना होगा.