दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

आडवाणी की आंखें हुई नम, बोले- हर मुद्दे का समाधान रखते थे जेटली - जटिल मुद्दों के समाधान के लिए जेटली पर निर्भर थी बीजेपी

पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली का 66 साल की उम्र में निधन हो गया. भाजपा के संस्थापक सदस्यों में रहे लालकृष्ण आडवाणी ने उन्हें याद करते हुए उनसे जुड़े किस्से साझा किए. जानें क्या कहा आडवाणी ने....

जेटली और आडवाणी. सौ. Getty Images

By

Published : Aug 24, 2019, 6:49 PM IST

Updated : Sep 28, 2019, 3:33 AM IST

नई दिल्ली: पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता अरुण जेटली का 66 वर्ष की आयु में निधन हो गया है. भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने अरुण जेटली को याद करते हुए कहा कि जेटली के पास गहन विश्लेषण की क्षमता थी. उन्होंने बताया कि पार्टी जटिल मुद्दों के समाधान के लिए जेटली पर निर्भर रहती थी.

बता दें, 66 वर्षीय जेटली का अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में निधन हो गया. उनका पिछले कुछ हफ्तों से इलाज चल रहा था.

आडवाणी ने जेटली को श्रद्धांजलि देते हुए कहा, 'करीबी सहयोगी अरुण जेटली जी के निधन पर गहरा दुख पहुंचा है. अरुण जी कानूनी क्षेत्र के एक बड़ी हस्ती होने के साथ-साथ एक उत्कृष्ट सांसद और बेहतरीन प्रशासक थे.'

लाल कृष्ण आडवाणी जेटली को श्रद्धांजलि देने पहुंचे

उन्होंने कहा कि हालांकि अरुण जी पिछले कुछ हफ्तों से अस्पताल में भर्ती थे, लेकिन हम सभी उम्मीद कर रहे थे कि वह जल्द ही ठीक हो जाएंगे.

आडवाणी ने बताया कि वह एक समर्पित पार्टी कार्यकर्ता थे और जल्द ही पार्टी के सबसे प्रमुख नेताओं में से एक बन गए थे.

पढ़ें-LIVE: अरुण जेटली को श्रद्धांजलि देने के लिए उमड़ी भीड़

वरिष्ठ नेता ने कहा कि भाजपा में हर कोई हमेशा जटिल मुद्दों के समाधान खोजने के लिए उन पर निर्भर रहता था.

उन्होंने बताया कि जेटली फूड लवर थे और हमेशा अच्छे रेस्तरां में जाते थे और मुझसे भी वहां जाने की सिफारिश करते थे. वे हर दीपावली पर अपने परिवार के साथ शुभकामना देने के लिए हमारे घर आते थे.

पढ़ें-अरुण जेटली नहीं रहे, लंबे समय से बीमार थे

आडवाणी ने कहा, 'उनके निधन न केवल भाजपा और पूरे संघ परिवार, बल्कि राष्ट्र के लिए भी एक बहुत बड़ा नुकसान है. मेरे लिए यह एक व्यक्तिगत नुकसान है, जो कि उनके लिए बहुत बड़ी क्षति है.'

Last Updated : Sep 28, 2019, 3:33 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details