नई दिल्ली: पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता अरुण जेटली का 66 वर्ष की आयु में निधन हो गया है. भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने अरुण जेटली को याद करते हुए कहा कि जेटली के पास गहन विश्लेषण की क्षमता थी. उन्होंने बताया कि पार्टी जटिल मुद्दों के समाधान के लिए जेटली पर निर्भर रहती थी.
बता दें, 66 वर्षीय जेटली का अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में निधन हो गया. उनका पिछले कुछ हफ्तों से इलाज चल रहा था.
आडवाणी ने जेटली को श्रद्धांजलि देते हुए कहा, 'करीबी सहयोगी अरुण जेटली जी के निधन पर गहरा दुख पहुंचा है. अरुण जी कानूनी क्षेत्र के एक बड़ी हस्ती होने के साथ-साथ एक उत्कृष्ट सांसद और बेहतरीन प्रशासक थे.'
उन्होंने कहा कि हालांकि अरुण जी पिछले कुछ हफ्तों से अस्पताल में भर्ती थे, लेकिन हम सभी उम्मीद कर रहे थे कि वह जल्द ही ठीक हो जाएंगे.
आडवाणी ने बताया कि वह एक समर्पित पार्टी कार्यकर्ता थे और जल्द ही पार्टी के सबसे प्रमुख नेताओं में से एक बन गए थे.