दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अखिलेश के खिलाफ निरहुआ, सोनिया के खिलाफ दिनेश प्रताप सिंह को टिकट - किरीट सोमैया का टिकट काट दिया

लोकसभा चुनाव-2019 के लिए उत्तर प्रदेश में बीजेपी ने खास रणनीति तैयार की है. रायबरेली सीट से दिनेश प्रताप सिंह को उम्मीदवार बनाया है. UP के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के खिलाफ भोजपुरी फिल्म स्टार निरहुआ को टिकट दिया गया है.

सोनिया, दिनेश प्रताप सिंह, निरहुआ और अखिलेश (डिजाइन फोटो)

By

Published : Apr 3, 2019, 5:41 PM IST

Updated : Apr 4, 2019, 1:19 PM IST

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव-2019 के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने प्रत्याशियों की एक और सूची जारी की है. पार्टी ने उत्तर प्रदेश की दो सीटों के लिए खास रणनीति बनाई है. महाराष्ट्र में किरीट सोमैया का टिकट कट गया है.UP के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश के खिलाफ भोजपुरी फिल्म स्टार निरहुआ को टिकट दिया गया है. अखिलेश आजमगढ़ संसदीय सीट से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी हैं. रायबरेली संसदीय सीट से दिनेश प्रताप सिंह को उम्मीदवार बनाया है.
एक नजर उत्तर प्रदेश की अन्य सीटों से बीजेपी प्रत्याशियों पर

  • मैनपुरी से प्रेम सिंह शाक्य
  • फिरोजाबाद से चंद्र सिंह
  • मछलीशहर से वीपी सरोज

महाराष्ट्र की मुंबई नार्थ ईस्ट संसदीय सीट से बीजेपी ने मौजूदा सांसद किरीट सोमैया का टिकट काट दिया है. इस सीट पर मनोज कोटक को टिकट दिया गया है.

बता दें कि मुंबई नॉर्थ इस्ट की संसदीय सीट पर NDA के घटक दलों के बीच असमंजस की स्थिति थी. मीडिया रिपोर्ट्स मेंआपसी सहमति न बन पाने की बातें भी सामने आई थीं.

शिवसेनाविधायक सुनील राऊत ने गत 28 मार्च को एक बयान मेंकहा था कि किरीट सोमैया के नाम परअंतिम फैसला न होने की स्थिति में वे इस सीट पर उम्मीदवार बनने के लिए तैयार हैं.

Last Updated : Apr 4, 2019, 1:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details