दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने की राष्ट्रपति से मुलाकात, प. बंगाल की स्थिति से कराया अवगत - central minister on murshidabad incident

मुर्शिदाबाद में नवरात्रि के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या के बाद भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल राष्ट्रपति से मिला और उनसे अनुरोध किया कि वह मुर्शिदाबाद घटना की रिपोर्ट राज्यपाल से मांगें. प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने ईटीवी भारत से राष्ट्रपति से मुलाकात और पश्चिम बंगाल की स्थिति पर बात की. पढ़ें पूरी खबर....

प्रतिनिधि मंडल के सदस्य

By

Published : Oct 15, 2019, 7:23 PM IST

नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक प्रतिनिधिमंडल ने बंगाल के मुर्शिदाबाद में हुई घटना को लेकर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की. इसके साथ ही प्रतिनिधिमंडल ने राज्य प्रशासन और वहां फैल रही अराजकता के बारे में राष्ट्रपति को अवगत कराया. प्रतिनिधिमंडल ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि पश्चिम बंगाल में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अराजकता फैलाने के साथ प्रशासन का राजनीतिकरण कर रही हैं.

ईटीवी भारत से बातचीत में केंद्रीय मंत्री देवश्री चौधरी ने कहा, 'प्रतिनिधिमंडल ने पश्चिम बंगाल की स्थिति से राष्ट्रपति महोदय को अवगत कराया और उनसे अनुरोध किया कि राज्यपाल से रिपोर्ट मांग लें. तृणमूल कांग्रेस (टीमसी) ने नवरात्रि में नौ भाजपा कार्यकर्ताओं की बलि चढ़ा दी. लोगों ने जिन अपराधियों के नाम दिये हैं, वो मिलते ही नहीं हैं. ममता प्रशासन, जिन्हें चाहता है, उन्हें उठा लेता है और उन पर नारकोटिक्स का मामला दर्ज कर देता है.'

ईटीवी भारत से बात करतीं केंद्रीय मंत्री देवश्री चौधरी.

सुश्री चौधरी ने कहा,'पश्चिम बंगाल की जेलों में 28 हजार भाजपा कार्यकर्ताओं को बंद रखा गया है. इनमें 20 हजार से ज्यादा लोगों पर नारकोटिक्स के मामले दर्ज हैं. पश्चिम बंगाल में पूरी तरह से लोकतंत्र खत्म हो गया है. ऐसे ही माहौल रहा तो 2020 में होने वाले चुनावों में और 500 लोग मरेंगे.'

पश्चिम बंगाल भाजपा के अध्यक्ष मुकुल रॉय ने कहा, 'बंगाल में इस समय संविधान का पालन नहीं किया जा रहा है. नवरात्रि में आठ भाजपा कार्यकर्ताओं की मौत हो गई. बंगाल में लॉ एंड ऑर्डर खत्म हो गया है. पंचायत चुनाव होने हैं. लोकसभा परिणाम आने के बाद से 35 लोगों का मौत हो चुकी है. बंगाल का जनादेश ममता के खिलाफ है. इस जनादेश पर काबू पाने के लिए ममता पुलिस बल का प्रयोग कर रही हैं. प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रपति को बंगाल की स्थिति के बारे में अवगत कराया है. लेकिन राष्ट्रपति शासन लगाने की बात नहीं की गई है.'

ईटीवी भारत से बात करते मुकुल रॉय.

मुर्शिदाबाद घटना को ममता द्वारा प्रॉपर्टी मामला बताये जाने को लेकर मुकुल ने कहा, 'यह झूठ है. ममता आरोप लगा रही हैं. जब किसी की मौत हो जाती है तो ममता उसे ऐसा मुद्दा बना देती हैं. बंगाल में होने वाले अगले चुनाव में ममता की सरकार नहीं रहेगी.'

पढ़ें :पश्चिम बंगाल में कानून और व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं : विनोद सोनकर

भाजपा महासचिव व पश्चिम बंगाल के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, 'हमने राष्ट्रपति जी को बंगाल के लॉ एंड ऑर्डर के बारे में, वहां फैल रही अराजकता, पश्चिम बंगाल में हो रही हत्याओं के बारे में बताया और प्रशासन का राजनीतिकरण हो गया है, यह भी अवगत कराया है.'

कैलाश विजयवर्गीय ने की ईटीवी भारत से बात.

मुर्शिदाबाद मामले पर ममता बनर्जी के बयान को लेकर कैलाश ने कहा कि ममता जी की सरकार है, कुछ भी कर ले. गनीमत रही कि इस बार उन्होंने यह नहीं बताया कि भाजपा कार्यकर्ताओं ने आत्महत्या कर ली, नहीं तो कई भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या के बाद वो कह देती है कि उन्होंने आत्महत्या कर ली. भाजपा के एक नेता को फांसी लगा दी जाती है और ममता जी रिपोर्ट करती है कि आत्महत्या कर ली. ममता जी की सरकार है, वह कुछ भी कर सकती है.

पढ़ें :गर्भवती महिला समेत परिवार की हत्या के बाद WB के हालात पर आत्मचिंतन जरूरी : बीजेपी

वीर सावरकर को 'भारत रत्न' दिए जाने की पीएम मोदी की घोषणा को सही ठहराते हुए विजयवर्गीय ने कहा कि भाजपा की सरकार बनने के बाद जिस तरह से सरदार वल्लभ भाई पटेल को सम्मान दिया गया, लोग अपेक्षा करते हैं कि उसी तरह देश की स्वतंत्रता में अहम भूमिका निभाने वाले लोगों को सम्मान दिया जाना चाहिए. वीर सावरकर जी को 'भारत रत्न' से सम्मानित किया जाता है तो मुझे बहुत खुशी होगी.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details