दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ऐसी भी क्या है नाराजगी, नेताजी ने सदन में कर दी 'गंदगी'

भाजपा पार्षद ने सदन में जाकर कचरा फैलाया. जानें आखिर उन्होंने ऐसा क्यों किया....

नगर निगम से नाराज पार्षद ने सदन में फैलाया कचरा

By

Published : Jul 2, 2019, 6:30 PM IST

Updated : Jul 2, 2019, 8:28 PM IST

रायपुर: नगर निगम में सामान्य सभा की बैठक हंगामे की भेंट चढ़ गई. बैठक में 4 घंटे तक बीजेपी और कांग्रेसी पार्षद हंगामा करते रहे, लेकिन जनता से जुड़े मुद्दों पर चर्चा नहीं हो पाई, जिसके बाद सामान्य सभा को बुधवार तक के लिए स्थगित कर दिया गया.

सामान्य सभा की बैठक में बीजेपी पार्षद मनोज प्रजापति वार्ड में जमा कीचड़ लेकर पहुंच गए और सभागृह में ही कीचड़ फैला दिया.

भाजपा पार्षद ने नगर निगम के विरोध प्रदर्शन में सदन में फैलाया कचरा

कीचड़ फेंकने के बाद सभागृह में जमकर हंगामा हुआ और बीजेपी पार्षदों ने शहर में सफाई न होने का आरोप लगाया.

बता दें, सदन में कीचड़ फेंके जाने के बाद आधे घंटे के लिए सामान्य सभा की बैठक को स्थगित कर दिया गया. वार्डों के विकास के लिए पैसा वापस मंगाए जाने पर भी विपक्ष ने महापौर को घेरा.

पढ़ेंःहिंदूराव अस्पताल में हड़ताल: शुरू हुई राजनीति, AAP-कांग्रेस ने BJP पर साधा निशाना

विपक्ष ने छत्तीसगढ़ सरकार पर विकास कार्यों को रोकने का आरोप लगाया है. बीजेपी पार्षद ने विकास कार्य के 40 करोड़ रुपए वापस मांगने के मामले में भी जमकर हंगामा किया.

छत्तीसगढ़ सरकार की योजना को लेकर बीजेपी पार्षदों ने टिप्पणी कर दी. जिसके बाद कांग्रेसी पार्षद भी भड़क गए और नारेबाजी करते हुए आसंदी का घेराव का दिया. कांग्रेसी पार्षदों ने भी सदन में जमकर हंगामा किया.

Last Updated : Jul 2, 2019, 8:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details