मुंबई : महाराष्ट्र में जारी राजनीतिक संकट के बीच बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस के घर पर पार्टी की कोर कमेटी की बैठक हुई.बैठक के बाद वह राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मिलने पहुंचे.
कोर कमेटी के बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए सुधीर मुनगंटीवार ने कहा कि राज्यपाल ने भाजपा को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया है, क्योंकि बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी है.
मुनगंटीवार ने कहा कि बीजेपी की आज शाम चार बजे फिर से बैठक होगी और राज्यपाल के निमंत्रण पर निर्णय लिया जाएगा.
बैठक में महाराष्ट्र के सभी बड़े बीजेपी नेताओं के शामिल हुए.
गौरतलब है कि सरकार बनाने को लेकर गतिरोध जारी है. इस बीच राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने सरकार गठित करने के लिए भाजपा को आमंत्रित किया है.
राउत बोले- सरकार बनाने का जिम्मा उठाने को तैयार शिवसेना, कांग्रेस दुश्मन नहीं
बता दें, महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे 24 अक्टूबर को आए थे. नतीजों में बीजेपी-शिवसेना गठबंधन को बहुमत हासिल हुआ था लेकिन शिवसेना ने पांच-पांच साल सीएम के पद की मांग की थी, जिस पर सहमति न बनने पर सरकार का गठन नहीं हो पाया है.