नई दिल्ली : लोकसभा और विधानसभा चुनावों में राष्ट्रवाद बीजेपी के प्रमुख मुद्दों में रहा है, जिसका पार्टी को फायदा भी मिलता रहा है. सूत्रों की मानें तो कांग्रेस भी बीजेपी की देखादेखी अपने कार्यकर्ताओं को राष्ट्रवाद का पाठ पढ़ाएगी. इस मामले पर बीजेपी-कांग्रेस के बीच जुबानी जंग शुरू हो गई है.
बता दें महाराष्ट्र, हरियाणा, झारखंड, दिल्ली में विधानसभा चुनाव होने हैं.
सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस अपने कार्यकर्ताओं को राष्ट्रवाद, संचार और चुनाव में प्रचार अभियान कैसे चलाया जाए, इसका प्रशिक्षण देगी. कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण के दौरान कांग्रेस सबसे ज्यादा जोर पार्टी की राष्ट्रवादी छवि बनाने पर देगी.
बता दें, कुछ दिन पहले कांग्रेस की राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने सभी प्रदेश अध्यक्ष, राज्य प्रभारियों और विधायक दल के नेताओं के साथ बैठक की थी. बैठक में तय किया गया था कि पार्टी कार्यकर्ताओं को राष्ट्रवाद का पाठ पढाया जाएगा.
सूत्रों की मानें तो कांग्रेस स्वतंत्रता आंदोलन के नेतृत्व से लेकर अपने कार्यकाल की उपलब्धियों के जरिये राष्ट्रवादी छवि बनाएगी. साथ ही कांग्रेस अपने कार्यकर्ताओं को इस बात का प्रशिक्षण भी देगी कि कैसे जनता के बीच जाकर बीजेपी के छद्म राष्ट्रवाद को उजागर करना है.
कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता आलोक शर्मा ने कहा कि बीजेपी ने देश के सामने हमेशा कपटी राष्ट्रवाद और नकली हिन्दुत्व को रखा है जबकि कांग्रेस ने स्वंत्रतता आंदोलन से लेकर आजतक का वास्तविक राष्ट्रवाद देश के सामने रखा है.
आलोक शर्मा ने कहा कि हर पार्टी को किसी मुद्दे पर अपने कार्यकर्ताओं को पाठ पढ़ाने का अधिकार है. सबसे जरूरी है कि पार्टी कार्यकर्ता बीजेपी के छद्म और नकली राष्ट्रवाद को जनता के बीच जाकर बेनकाब करेंगे.
पढ़ें -राहुल पर कांग्रेस में 'सिर फुटौव्वल', राशिद और सलमान भिड़े
इस मामले पर बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता विजय सोनकर शास्त्री ने कहा कि कांग्रेस सिर्फ ड्रामा करती है. बीजेपी का हर कार्यकर्ता राष्ट्रवादी है. बीजेपी का कार्यकर्ता देश के हित के लिए सोचता है और देश के लिए जीता और मरता है.
उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी की नकल करके कांग्रेस एक अच्छी परम्परा शुरू करने जा रही है. हम चाहते हैं कि बीजेपी की तरह कांग्रेस भी पूरी तरह राष्ट्रवादी बने. साथ ही देश का हर आदमी राष्ट्रवादी हो.
विजय सोनकर शास्त्री से बातचीत सोनकर ने कहा कि कांग्रेस तो भगवान राम को लेकर कहती है कि राम एक काल्पनिक चरित्र हैं. कांग्रेस को भगवान राम को भी मानना चाहिए. साथ ही अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण पर भी अपना स्टैंड क्लियर करना चाहिए.