नई दिल्ली: मैथिली-भोजपुरी से जुड़ी केजरीवाल सरकार की घोषणा पर राजनीतिक सियासत तेज होती नजर आ रही है. एक तरफ आम आदमी पार्टी इस फैसले को लेकर अपनी पीठ थपथपा रही है तो वहीं भाजपा और कांग्रेस किसी न किसी बहाने से आम आदमी पार्टी को घेर रही है.
दिल्ली सचिवालय में मनीष सिसोदिया द्वारा की गई घोषणा के बाद आम आदमी पार्टी के बुराड़ी से विधायक संजीव झा और किराड़ी से विधायक ऋतुराज ने पार्टी मुख्यालय में इस फैसले की सराहना की.
एक तरफ संजीव झा ने इसे पूर्वांचली अस्मिता और संस्कृति से जोड़ा तो वहीं ऋतुराज ने कहा कि आजादी के बाद के 70 साल में किसी भी सरकार ने पूर्वांचलियों के हित में ऐसा कोई बड़ा काम नहीं किया जो केजरीवाल सरकार ने किया है.
बीजेपी ने लगाए आरोपः
दिल्ली सरकार की इस घोषणा पर भारतीय जनता पार्टी तथ्यों के साथ आम आदमी पार्टी को घेरने में लगी हुई है. दिल्ली प्रदेश पूर्वांचल मोर्चा के प्रभारी दिनेश प्रताप सिंह का कहना है कि भारतीय जनता पार्टी ने ही मैथिली को आठवीं अनुसूची में शामिल कराया था. केजरीवाल सरकार सिर्फ वादे करना जानती है.