नई दिल्ली : झारखंड विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है. राज्य में पांच चरणों में चुनाव होंगे. चुनाव ती तारीखों के एलान के बाद भाजपा-कांग्रेस ने जीत के दावे किए हैं. कांग्रेस ने कहा कि भाजपा को 25 से ज्यादा सीटें नहीं मिलेंगी. वहीं, भाजपा ने 65 सीटें आने का दावा किया है.
बता दें, झारखंड में 81 सीटों पर होने वाले चुनाव का परिणाम 23 दिसंबर को आएगा.
भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और झारखंड के चुनाव प्रभारी ओम माथुर ने दावा किया है कि झारखंड में 65 सीट भाजपा को मिलेगी. उन्होंने बताया कि झारखंड में भाजपा विकास के नाम पर चुनाव लड़ेगी.
चुनाव प्रभारी माथुर ने बताया कि झारखंड में हरियाणा और महाराष्ट्र के चुनाव परिणाम का असर नहीं पड़ेगा क्योंकि हर राज्य में चुनाव के मुद्दे अलग-अलग होते हैं और मुद्दा विकास का है.