दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ममता के आरोपों का भाजपा ने किया खंडन, कहा- सीबीआई अधिकारियों का नाम बताएं सीएम - bjp on mamata

तृणमूल कांग्रेस के ओर से टीएमसी विधायकों को बरगलाने के बीजेपी पर लग रहे आरोपों को पार्टी ने बेबुनियाद बताया है. छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम और बीजेपी के वरिष्ठ नेता रमन सिंह ने कहा कि तृणमूल के नेता खुद-ब-खुद पार्टी छोड़ने को तैयार हैं, ऐसे में किसी भी अन्य पार्टी पर आरोप मढ़ना ठीक नहीं.

दिलिप घोष और ममता बनर्जी

By

Published : Jul 22, 2019, 12:09 AM IST

Updated : Jul 22, 2019, 8:01 PM IST

कोलकाता: ममता बनर्जी और उनकी पार्टी तृणमूल कांग्रेस का कहना है कि बीजेपी उनके विधायकों को इस्तीफा देने के लिए मजबूर कर कर्नाटक विधानसभा जैसी स्थिती पैदा कर रही है. ऐसे में छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने इन सभी बातों को पूरी तरह से गलत ठहराया. वहीं कहा की ये सभी आरोप बेबुनियाद हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि तृणमूल के विधायक खुद ही पार्टी छोड़ने को तैयार बैठे हैं.

छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम रमन सिंह ने कहा कि लोग खुद ब खुद गिरने को तैयार हैं, पार्टी के अंदर ही विभाजन की स्थिति पैदा हो रही है. विधायक खुद ही पार्टी छोड़ने को तैयार हैं तो अब ऐसे ये गलत बात है कि वे भारतीय जनता पार्टी पर दोष मढ़ रही हैं.

रमन सिंह से ईटीवी भारत की बातचीत.

तृणमूल के आरोपों के बाद पश्चिम बंगाल भाजपा प्रमुख दिलीप घोष ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को सीबीआई के उन अधिकारियों का नाम बताने की रविवार को चुनौती दी, जिन्होंने भगवा दल में शामिल होने के लिए तृणमूल कांग्रेस नेताओं को कथित तौर पर धमकी दी थी.

रविवार को शहीद दिवस रैली को संबोधित करते हुए तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष बनर्जी ने रविवार को आरोप लगाया कि केंद्रीय एजेंसियां उनकी पार्टी के नेताओं और निर्वाचित प्रतिनिधियों को भाजपा से संपर्क करने, अन्यथा चिट फंड घोटालों में जेल भेजने की धमकी दे रही हैं.

हालांकि, उन्होंने किसी केंद्रीय एजेंसी का नाम नहीं लिया.

बता दें कि पश्चिम बंगाल में हुए करोड़ों रूपये के दो पोंजी घोटालों की सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) अलग-अलग जांच कर रही है.

ममता बनर्जी के इस बयान पर घोष ने यहां संवाददाताओं से कहा, उन्होंने (बनर्जी ने) आरोप लगाया कि सीबीआई के अधिकारी उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं को भाजपा से संपर्क करने, अन्यथा चिटफंड घोटाले में जेल भेजने की धमकी दे रहे हैं.मैं उन्हें चुनौती देता हूं कि वह अपनी पार्टी के नेताओं को धमकाने वाले अधिकारियों के नाम बताएं.

घोष ने कहा, 'अगर वह किसी अधिकारी का नाम नहीं बता पाती हैं तो उन्हें बेबुनियाद आरोप लगाने से बचना चाहिए.'

बनर्जी ने आरोप लगाया कि भाजपा 'कर्नाटक में की गई (विधायकों की) खरीद फरोख्त को बंगाल में भी दोहराना चाहती है और तृणमूल कांग्रेस के प्रत्येक विधायक को दो करोड़ रुपये की नकदी तथा एक पेट्रोल पंप की पेशकश कर रही है.'

इस पर प्रतिक्रिया देते हुए घोष ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस के किसी भी विधायक का इतना ज्यादा ‘बाज़ार मूल्यनहीं है. यदि वे लोग सड़क पर भी खड़े हो जाएं तो भी उन्हें खरीदने में कोई रूचि नहीं लेगा.

उन्होंने दावा किया कि तृणमूल कांग्रेस की वार्षिक रैली में उसके इतिहास में सबसे कम लोग पहुंचे.

प्रदेश भाजपा प्रमुख ने कहा, 'यह स्पष्ट हो गया है कि लोगों ने ममता बनर्जी और उनकी पार्टी को खारिज कर दिया है। धन और अच्छे खाने का प्रलोभन भी स्थल पर खचाखच भीड़ नहीं जुटा पाया। यह दिखाता है कि तृणमूल कांग्रेस ने बंगाल में जमीन खो दी है.'

उन्होंने रेल सेवा में कटौती के बनर्जी के आरोप का भी खंडन किया है.

पढ़ें- बंगाल : बीजेपी नेता दिलीप घोष ने TMC रैली को बताया 'दीदी का सर्कस', FIR दर्ज

वहीं तृणमूल कांग्रेस पर तंज कसते हुए केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता बाबूल सुप्रियो ने ट्वीट किया, '19 में हाफ हुए थे 21 में साफ हो जाएंगे.'

उनके कहने का मतलब है कि 2019 के लोकसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस की सीट घटकर आधी होने तथा 2021 के आगामी विधानसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस के साफ हो जाने से है.

इस बीच, बंगला फिल्म जगत के दो अभिनेता रिमझिम मित्रा और सुरोजीत चौधरी ने बुधवार को भाजपा का दामन थाम लिया.

Last Updated : Jul 22, 2019, 8:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details