कोलकाता: ममता बनर्जी और उनकी पार्टी तृणमूल कांग्रेस का कहना है कि बीजेपी उनके विधायकों को इस्तीफा देने के लिए मजबूर कर कर्नाटक विधानसभा जैसी स्थिती पैदा कर रही है. ऐसे में छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने इन सभी बातों को पूरी तरह से गलत ठहराया. वहीं कहा की ये सभी आरोप बेबुनियाद हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि तृणमूल के विधायक खुद ही पार्टी छोड़ने को तैयार बैठे हैं.
छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम रमन सिंह ने कहा कि लोग खुद ब खुद गिरने को तैयार हैं, पार्टी के अंदर ही विभाजन की स्थिति पैदा हो रही है. विधायक खुद ही पार्टी छोड़ने को तैयार हैं तो अब ऐसे ये गलत बात है कि वे भारतीय जनता पार्टी पर दोष मढ़ रही हैं.
तृणमूल के आरोपों के बाद पश्चिम बंगाल भाजपा प्रमुख दिलीप घोष ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को सीबीआई के उन अधिकारियों का नाम बताने की रविवार को चुनौती दी, जिन्होंने भगवा दल में शामिल होने के लिए तृणमूल कांग्रेस नेताओं को कथित तौर पर धमकी दी थी.
रविवार को शहीद दिवस रैली को संबोधित करते हुए तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष बनर्जी ने रविवार को आरोप लगाया कि केंद्रीय एजेंसियां उनकी पार्टी के नेताओं और निर्वाचित प्रतिनिधियों को भाजपा से संपर्क करने, अन्यथा चिट फंड घोटालों में जेल भेजने की धमकी दे रही हैं.
हालांकि, उन्होंने किसी केंद्रीय एजेंसी का नाम नहीं लिया.
बता दें कि पश्चिम बंगाल में हुए करोड़ों रूपये के दो पोंजी घोटालों की सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) अलग-अलग जांच कर रही है.
ममता बनर्जी के इस बयान पर घोष ने यहां संवाददाताओं से कहा, उन्होंने (बनर्जी ने) आरोप लगाया कि सीबीआई के अधिकारी उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं को भाजपा से संपर्क करने, अन्यथा चिटफंड घोटाले में जेल भेजने की धमकी दे रहे हैं.मैं उन्हें चुनौती देता हूं कि वह अपनी पार्टी के नेताओं को धमकाने वाले अधिकारियों के नाम बताएं.
घोष ने कहा, 'अगर वह किसी अधिकारी का नाम नहीं बता पाती हैं तो उन्हें बेबुनियाद आरोप लगाने से बचना चाहिए.'