दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

BJP ने कांग्रेस के हिंदू धर्म और मोदी पर किए गए ट्वीट की शिकायत की - महाराष्ट्र के मुख्य निर्वाचन अधिकारी

कांग्रेस ने शनिवार को अपने ट्विटर हैंडल से पीएम मोदी और हिंदू धर्म को लेकर ट्वीट किया था. बीजेपी ने इसकी शिकायत की है. जानें क्या है पूरा मामला...

विनोद तावड़े. फाइल फोटो.

By

Published : Apr 21, 2019, 8:04 AM IST

मुंबई: कांग्रेस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और हिंदू धर्म को लेकर किए गए ट्वीट के बाद बीजेपी ने कांग्रेस की शिकायत की है. वरिष्ठ भाजपा नेता विनोद तावड़े ने महाराष्ट्र के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को पत्र लिखकर दावा किया कि कांग्रेस ने पीएम मोदी का अपमान किया है और उनके खिलाफ झूठ फैलाया गया है.

तावड़े ने यह भी दावा किया कि इस ट्वीट में हिन्दू धर्म को नकारात्मक छवि में पेश किया गया है. तावडे ने भाजपा की प्रदेश चुनाव समिति की तरफ से यह पत्र लिखा है.

उनके पत्र में कहा गया कि कांग्रेस ने 20 अप्रैल दिन में 12 बजकर 20 मिनट पर अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से किये गये ट्वीट में कहा कि योजना यह है कि मोदी घृणा के संगठित प्रचार, झूठी खबरें फैलाने, लोगों को गुमराह करने, महिला विरोध, संविधान को गलत बताने तथा घृणा फैलाने के लिए धार्मिक भावनाओं के दुरुपयोग को अपना आशीर्वाद देते हैं.

भाजपा के मंत्री ने कहा कि ट्वीट के साथ कांग्रेस ने करीब दो मिनट का एक वीडियो साझा किया. भाजपा नेता ने दावा किया कि क्लिप के गीत में प्रधानमंत्री के बारे में अपमानजनक बातें की गई हैं, झूठ फैलाया गया है और उनके प्रति घृणा को उकसाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details